बाढ़ पीड़ितों के बीच में आपदा प्रबंधन
किशनगंज। जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा दूरभाष पर जिले में बाढ़ एवं जल प्लावन की सूचना दी गई । जिला पदाधिकारी किशनगंज की सूचना पर सुपौल जिले से एन0डी0आर0एफ0/एस0डी0आर0एफ0 की एक टीम दिनांक-09.07.2013 की रात्रि में ही किशनगंज के लिए प्रस्थान किया एवं दिनांक-09.07.2013 के प्रातः 4.45 किशनगंज पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में संलग्न है। जिला पदाधिकारी किशनगंज से पूर्व प्रशिक्षित गोताखोरों एवं समुदाय के स्वयंसेवकों को खोज एवं बचाव कार्य में प्रतिनियुक्त करने का निदेष भी दिया गया है।
जिला पदाधिकारी, पूर्णियाँ द्वारा दिनांक-10.07.2013 को पूर्णियाँ जिले के अमौर एवं बैसा में महानंदा के पानी के बढ़ाव की सूचना देते हुए एन0डी0आर0एफ0 की टीम की मांग की गई। मुजफ्फरपुर में पूर्व प्रतिनियुक्त एन0डी0आर0एफ0/एस0डी0आर0एफ0 की एक टीम को तुरन्त पूर्णियाँ भेजा गया है। पूर्णियाँ जिला पदाधिकारी को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व से प्रशिक्षित गोताखोरों एवं समुदाय के लोगों को राहत एवं बचाव कार्य में प्रतिनियुक्त करने का निदेष दिया गया है। इस बात की जानकारी विशेष राजीव कुमार सिंह ने दी है।