Sunday, 5 March 2023

माले विधायकों की टीम ने किया कुरीसराय का दौरा

 


बेलागंज. गया जिले व राज्य में चोर का झूठा आरोप लगाकर भीड़ हिंसा का नया पैटर्न देखने को मिल रहा है.गया जिले के बेलागंज थाना में बुधवार 22 फरवरी की रात डीहा गांव के ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.10 दिनों के बाद शनिवार 4 मार्च को भाकपा माले का एक उच्च स्तरीय जांच टीम कुरीसराय पहुंचा और मॉब लिंचिंग के शिकार परिजनों से मुलाकात की.

  चोरी की नियत से युवक गांव में हथियार लेकर घूम रहे थे. ग्रामीणों ने जब इनसे गांव में आने की जानकारी मांगी तो ये भागने लगे. इस बीच सभी अपराधियों ने गांव वालों को डराने के लिए गोलियां भी चलाई, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.

   ग्रामीणों का कहना है कि लगभग आधा दर्जन युवक हथियार के साथ एक चार पहिया वाहन में आए थे, जिसमें कुछ भागने में सफल हो गए. पकड़े गए युवकों को पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले तो कर दिया, लेकिन उनमें से एक कुरीसराय निवासी मो. बाबर (28 वर्ष), पिता स्वर्गीय औरंगजेब आलम की मौत हो गई, जबकि दो को इलाज के लिए मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थित गंभीर होने के कारण दोनों आरोपियों को पटना रेफर कर दिया गया.  

     ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व एक महीना के अंदर चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. दो दिन पूर्व ही एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था, जहां से लगभग पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई थी.इससे पूर्व एक ही रात में छह घरों में चोरी की घटना घटी थी. गांव वालों ने कहा कि बुधवार की रात गांव से एक बारात निकली थी. पूरा गांव सन्नाटा था. इसी दौरान किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नियत से स्कॉर्पियो से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों में तीन को पकड़कर मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

 गया जिले के बेलागंज प्रखंड में 22 फरवरी की रात हुए मॉब लिंचिंग की घटना के सिलसिले में शनिवार 4 मार्च को भाकपा माले का एक उच्च स्तरीय जांच टीम कुरीसराय पहुंचा और मॉब लिंचिंग के शिकार परिजनों से मुलाकात की.टीम में भाकपा माले विधायक दल के नेता बलरामपुर (कटिहार) से विधायक कामरेड महबूब आलम MLA फुलवारी विधायक गोपाल रविदास और केंद्रीय कमेटी सदस्य Kumar Parvez शामिल थे.

       माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने विगत दिनों भीड़ हिंसा के शिकार हुए बाबर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.उन्होंने कहा कि लोगों की बातचीत से पता चला है कि हाल फिलहाल के दिनों में इलाके में अफवाहों और अफवाहों के आधार पर मॉब लिंचिंग की घटना जिले में लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है. इस मसले को बिहार विधानसभा के भीतर उठाएंगे और बिहार के मुख्यमंत्री से इस तरह की कार्रवाइयों पर अविलंब रोक लगाने की मांग करेंगे.

       वहीं गोपाल रविदास ने कहा कि जिले व राज्य में चोर का झूठा आरोप लगाकर भीड़ हिंसा का नया पैटर्न देखने को मिल रहा है.बेलागंज के कुरीसराय के तीन नौजवान इसी भीड़ हिंसा के शिकार हुए जिसमें एक मौत हो गई व दो गंभीर रुप से घायल हैं.यह पूरी तरह से कानून-व्यवस्था व पुलिस तंत्र की विफलता का नतीजा है.कभी बच्चा चोर, कभी धार्मिक नफरत तो अब चोर के नाम पर हत्या का दौर चल रहा है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.उन्होंने राज्य सरकार से ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की मांग की.

     वहीं टीम के साथ स्थानीय नेताओं में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य Tarique Anwar आइसा नेता Md Sherjahan Aamir Tufail Khan व मुमताज आलम थे.

आलोक कुमार

No comments: