Thursday, 6 April 2023

पुण्य शुक्रवार 07 अप्रैल को 39 दिन

 पटना. इस साल ईसाई समुदाय का दुख भोग 22 फरवरी,2023 से शुरू हुआ.ईसाई समुदाय चर्च में जाकर एश वेडनसडे के दिन पुरोहित के द्वारा ललाट पर राख लगाएं.इसके साथ ही शुरू हुआ 40 दिवसीय उपवास और पहरेज. 22 फरवरी से आज 06 अप्रैल को तक कुल 44 दिन हुआ. इस 44 दिन में 6 रविवार है.रविवार को विश्राम दिवस है. इसके आलोक में 6 रविवार को छोड़कर दुख भोग के पुण्य गुरूवार 06 अप्रैल को 38 दिन हो गया है. पुण्य शुक्रवार 07 अप्रैल को 39 दिन और पुण्य शनिवार 08 अप्रैल को 40 दिन पूरा होगा. रविवार 09 अप्रैल को ईस्टर पर्व है.

पूर्व की तरह ही लगातार 2023 में 13 वें वर्ष में एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालिसा काल (लेंट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम एश वेडनसडे से शुरू कर दिए.इस 13 वें वर्ष के अभियान में मुख्य गायक एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ क्लारेंस हेनरी, इग्नासिउस पीटर,संजय, रोजी इग्नासियुस,प्रदीप केरोबिन, प्रवीण पीटर साह, रीता अगस्टीन, सुजीत ओस्ता, मीना सैमसन,,दीपक रॉड्रिक, विन्सेंट जेरम,उनकी पत्नी,पुत्र,रोबर्ट जेम्स,माग्रेट, रोजलिन, सिमरन शाह, प्रशांत बेंजामिन के नाम उल्लेखनीय प्रस्तुति करते रहे.यहां उल्लेखनीय है कि मुसीबत के अलावे प्रार्थना के दौरान विश्व शान्ति,महिला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं व सम्मान, परीक्षा दे रहे छात्रों की सफलता, वृद्ध तथा अस्वस्थ लोगों की चँगाई,इत्यादि की कामना की जाती रही.
 चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन  07 अप्रैल 2023 (पुण्य शुक्रवार) के दिन दोपहर दो बजे कुर्जी  चर्च परिसर में होगा. अतः आप सभी से आग्रह है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में अवश्य शामिल हो तथा परमेश्वर की आशीष प्राप्त करें.इस साल की अंतिम ‘मुसीबत‘ नामक गीत है.
SIGNIS प्रेस, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा, वीडियो, मीडिया शिक्षा, इंटरनेट और नई तकनीक सहित संचार माध्यमों के पेशेवरों के लिए एक रोमन कैथोलिक लोक कलीसियाई आंदोलन से विक्टर फ्रांसिस जुड़े हैं.उनका प्रयास रहता है कि पुण्य शुक्रवार को झांकी प्रस्तुत करें.इस साल भी 12 मार्च से प्रयास शुरू कर दिये.उनका कहना है कि पुण्य शुक्रवार ( गुड फ्राइडे) के शुभ बेला पर आयोजित होने वाले झाँकी की तैयारी में भाग लेना भी एक व्यस्त कार्यक्रम है.गुड फ्राइडे के पुण्य बेला में कल दिनाँक ( 7 अप्रैल 2023) को सुबह 7 बजे से प्रभु येसु के दुख भोग पर आधारित झाँकी हैं. स्थानीय फेयर फिल्ड स्थित,आशादीप कान्वेंट ,पटना से निकलकर, दीघा के मुख्य सड़क से होती हुई कुर्जी पल्ली के प्रांगण में आयोजित विशेष प्रार्थना की साथ सम्पन्न होगी. यदि आप पटना में हैं तो इस झाँकी में जरूर शामिल हों. और यदि आप पटना से बाहर हैं तो आप इस लिंक को 7 अप्रैल को सुबह 7 बजे खोलकर इसे सपअम देख सकते हैं.

No comments: