Wednesday, 26 April 2023

अपराजिता सम्मान समारोह में सम्मानित रेणु शर्मा

* अपराजिता सम्मान समारोह में सम्मानित रेणु शर्मा

* माता रेणु शर्मा जी का 64 वां जन्मोत्सव

बेतिया. महाराजा पुस्तकालय बेतिया में आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली जिले की 11 महिलाओं को  सम्मानित किया गया.प्रभात खबर द्वारा महाराजा पुस्तकालय, बेतिया में आयोजित "कवि सम्मेलन" में बेतिया की प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी Renu Sharma जी सम्मिलित हुई.

         विगत 40 वर्षों से शिक्षा जगत में योगदान देने के लिए रेणु शर्मा जी को अपराजिता पुरस्कार से बेतिया जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं चंपारण रेंज के डी.आई.जी. जयंत कांत द्वारा सम्मानित किया गया.

      इस शानदार आयोजन के लिए अपराजिता सम्मान समारोह में सम्मानित रेणु शर्मा के पुत्र प्रतीक एडविन शर्मा ने प्रभात खबर के पूरे टीम (Ganesh Verma , Awadh Kishor Tiwari, Alok Augustine) का आभार प्रकट करता हूँ.

      उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को अपराजिता सम्मान समारोह में मां रेणु शर्मा को सम्मानित करने का उत्साह परिवार व शुभचिंतकों के बीच में से अभी उतरा भी नहीं था कि 26 अप्रैल को माता जी का 64 वां जन्मोत्सव भी आ गया.दोनों समारोह को जश्न के रूप में मनाया जा रहा है.


आलोक कुमार 

No comments: