Wednesday, 26 April 2023

राजकीय शिक्षक -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन उर्फ नीतू सिंह भी सम्मानित

  राजकीय शिक्षक -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन उर्फ नीतू सिंह भी सम्मानित

* समाजसेवी शिक्षिका नीतू सिंह मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया

* अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया



बेतिया. प्रभात खबर द्वारा महाराजा पुस्तकालय बेतिया में आयोजित कवि सम्मेलन -सह- अपराजिता सम्मान समारोह में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन उर्फ नीतू सिंह को शिक्षा और समाज सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए श्री जयंतकांत, DIG प० चम्पारण, श्री दिनेश कुमार राय, DM प० चम्पारण, श्री अनिल कुमार, DDC प० चम्पारण, श्री सौरभ कुमार, विधान पार्षद ने मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

विदित हो कि शिक्षिका मेरी आडलीन आज पहचान किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है.समाजसेवा बाढ़ पीड़ितों की सेवा, गरीब, जरूरतमंदों की सहायता के साथ ही जागरूकता अभियानों मसलन नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, साक्षरता कार्यक्रम, स्कूल चलें हम जैसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं.

  मेरी आडलीन ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली जिले की चयनित 11 महिलाओं को अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया.


आलोक कुमार

No comments: