Wednesday, 26 April 2023

पेयजल से संबंधित समस्या का तत्काल निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता

 पेयजल से संबंधित समस्या का तत्काल निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता


नालंदा. बढ़ती गर्मी में पेयजल की समस्या एवं संभावित सुखाड़ को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने हरदेव भवन सभागार में स्थानीय सांसद एवं विधायकगण के साथ बैठक किया. सबसे पहले जिलाधिकारी ने पॉवरपॉइंट के माध्यम से हर घर नल का जल योजना के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी.

   


बताया गया कि बढ़ती गर्मी के कारण भू-जल स्तर में गिरावट हुई है. वर्तमान में 40 फिट से अधिक (नीचे) जलस्तर वाले बिहार शरीफ अनुमंडल में 41 पंचायत, हिलसा अनुमंडल में 96 पंचायत तथा राजगीर अनुमंडल में 19 पंचायत चिन्हित किये गए हैं.

       छूटे हुए घरों को नल जल कनेक्शन देने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा 142 नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें से 102 योजनाओं का काम पूरा किया गया है. पीएचईडी द्वारा भी 111 नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें से 16 का काम पूरा किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी कार्य जारी योजनाओं का काम तय समय सीमा के अंतर्गत प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया.

     बताया गया कि जिला में 417 राजकीय नलकूपों में से वर्तमान में 185 चालू हैं. शेष नलकूप विभिन्न प्रकार के दोष के कारण बंद हैं. शहरी क्षेत्रों में 83 जगहों पर नगर निकायों के माध्यम से प्याऊ की व्यवस्था की गई है.

      पेयजल की समस्या के त्वरित निराकरण को लेकर प्रखण्ड एवं अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स गठित किया गया है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है.दोनों स्तर पर प्रत्येक सप्ताह टास्क फोर्स की बैठक कर समस्या के निराकरण के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जिलास्तर पर भी टास्क फोर्स की बैठक पाक्षिक स्तर पर किया जा रहा है.जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112 233168 पर 24 घंटे कार्यरत है.

      सभी प्रखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नल जल की योजनाओं से संबंधित समस्याओं की जानकारी विगत दिनों में ली गई थी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा एक-एक कर इन समस्याओं को दूर करने के लिए की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई.

      कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को प्राथमिकता के साथ आवश्यकतानुसार नए चापाकल अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया.नगर आयुक्त बिहार शरीफ द्वारा बताया गया कि पुराने नगर निगम क्षेत्र के नल जल कनेक्शन से वंचित लगभग 17 हजार घरों में से लगभग 7500 घरों में कनेक्शन दिया गया है. शेष लगभग 9500 घरों को कनेक्शन दिया जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक वाटर स्टैंड पोस्ट के सभी नलों को दुरुस्त रखने को कहा गया ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके.

    बैठक में सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, हरनौत विधायक श्री हरिनारायण सिंह, विधायक अस्थावां श्री जितेंद्र कुमार, विधायक इसलामपुर श्री राकेश कुमार रौशन, विधायक राजगीर श्री कौशल किशोर, ग्रामीण विकास मंत्री के प्रतिनिधि, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

No comments: