Thursday, 27 April 2023

आइसा ऐपवा आर वाई ए ने किया एकजुटता सभा

 कुश्ती महिला खिलाडियों के समर्थन में पटना में एकजुटता सभा

आइसा ऐपवा आर वाई ए ने किया एकजुटता सभा


पटना. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  दिल्ली में धरना दे रहे महिला पहलवानों के समर्थन में पटना में आइसा ऐपवा एवं आरवाईए के द्वारा बुद्ध स्मृति पार्क,पटना के समीप एकजुटता सभा किया गया.

   सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि जब देश की महिला पहलवान जो देश के लिए मेडल जीती वो आज भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं और मोदी जी चुप्पी साधे हुए हैं.भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ अभी तक एफ आई आर तक दर्ज नहीं किया गया है. भाजपा बलात्कारियों का समर्थन करने वाली पार्टी है. दिल्ली पुलिस एवं नरेंद्र मोदी बृजभूषण सिंह को बचा रही है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाए.

ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन भाजपा के लोग देश की बेटियों का बलात्कार करते हैं.कठुआ से ले कर उन्नाव तक और अब बृजभूषण सिंह को भाजपा संरक्षण दे रही है. अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी जो देश के लिए ओलंपिक में पदक जीत कर देश का मान पूरे विश्व में बढ़ाया उनके साथ हुए बालात्कार पर मुकदमा दर्ज अभी तक नहीं  किया गया.

    सभा को आइसा राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने भी संबोधित किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के महिला पहलवानों के साथ देश के नौजवान एवं छात्र समुदाय है. उनके आंदोलन का समर्थन करता है. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं छः बार के भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो. सभा की अध्यक्षता ऐपवा नेत्री अनीता सिन्हा ने किया.

   प्रदर्शन में आइसा के कुमार दिव्यम, अनिमेष चंदन, प्रीति रॉय, विशाल विनायक, आशीष कुमार  राखी मेहता, विभा गुप्ता ,आर वाई ए से पुनीत पाठक,अनिल अंशुमान सहित दर्ज़नो लोग शामिल थें.

आलोक कुमार

No comments: