बताया गया कि कुर्जी पल्ली में फादर प्रशांत पायस माइकल ओस्ता का आगमन प्रकाश प्रकाशना पर्व के दिन 05.01.2020 में हुआ था.1218 दिनों के बाद कुर्जी पल्ली से जा रहे हैं. वे बरबीघा मिशन के सरमेरा क्षेत्र में नए पल्ली की स्थापना करने के लिए वह अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे दिनांक 09 मई 2023 को हुए बरबीघा पल्ली में अपनी जिम्मेवारी संभाल लेंगे.
बताते चले कि कुर्जी पल्ली चर्च में मिस्सा में पटना जेसुइट का प्रोविंशियल डोनाल्ड मिरांडा,निवर्तमान पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज, नवनियुक्त पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस माइकल, सेराफिन जौन,फादर जोनसन,फादर हेनरी रिवेल्लो,फादर जौर्ज,फादर जोस,फादर जुनास लकड़ा,फादर इग्नासियुस,फादर निकोलस आदि को चंदन टीका लगाया.
इस अवसर पर पास्कल पीटर ओस्ता ने नवनियुक्त पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस माइकल के बारे में विस्तृत जानकारी दिए.फादर सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्ति हैं.अभी आरा पल्ली जेसुइट के रेक्टर और पल्ली पुरोहित थे.मंथन और बिहार दलित विकास समिति से जुड़े थे. इसके बाद निवर्तमान पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज और नवनियुक्त पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस माइकल ने मिलकर पब्लिक को होली वाटर का छिड़काव करके पवित्र किया.
पटना जेसुइट का प्रोविंशियल डोनाल्ड मिरांडा ने प्रभु प्रकाश के पर्व के अवसर पर स्वागत किया.मौके पर आउट गोईंग फादर सुसाय राज को धन्यवाद दिया कि स्वास्थ्य के विपरीत परिस्थिति में पल्ली को संभाला.इस अवसर पर फादर पायस प्रशांत माइकल की बहन मार्टिना और जीजा जेवियर लुइस उपस्थित रहे.निवर्तमान पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज ने प्रेरितों की रानी गिरजाघर की पवित्र चाभी फादर प्रशांत पायस माइकल को सुपुर्द किया.और विधिवत पल्ली पुरोहित नियुक्त फादर प्रशांत पायस माइकल प्रतिज्ञा ग्रहण किये. पल्ली परिषद के एक सदस्य ने कहा कि फादर सुसाई राज विपरीत परिस्थिति में कार्यवाहक पल्ली पुरोहित बने थे.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर रेमंड केरोबिन को पद से हटना पड़ा.किसी साजिश के शिकार हो गए थे.उस समय कुर्जी पल्ली में अकेले सहायक पल्ली पुरोहित फादर जुनास लकड़ा रह गए थे. ऐसी परिस्थिति में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष ने संजीवन निवास में रहने वाले फादर सुसाई राज को कुर्जी पल्ली के कार्यवाहक पल्ली पुरोहित नियुक्त कर दिए.करीब एक साल से अधिक दिनों तक कार्यवाहक पल्ली पुरोहित का दायित्व निभा रहे थे. बाजाप्ता कुर्जी पल्ली परिषद के पदेन अध्यक्ष होकर निर्वाचित पार्षदों के विचारों का कद्र करके पालन करते थे. आज कुर्जी पल्ली के कार्यवाहक पल्ली पुरोहित के रूप में फादर सुसाई राज को विदाई दी जा रही है.एक सवाल के जवाब में फादर सुसाई राज ने कहा कि संत जेवियर हाई स्कूल परिसर में स्थित संत जेवियर हाऊस जा रहा हूं.
पश्चिमी चंपारण के बेतिया पल्ली के निवासी हैं फादर प्रशांत पायस माइकल ओस्ता. उनका जन्म 7 अगस्त,1960 में जन्म हुआ. जब 21 साल के थे तब विख्यात '' येसु समाज '' में 15 जुलाई,1981 में प्रवेश किए.'' येसु समाज '' के रूप में कार्य किए.उनका पुरोहिताभिषेक 28 दिसम्बर,1994 में हुआ.उस समय 34 साल के थे.पुरोहित के रूप में 26 साल से कार्यशील है. अब 2020 में पल्ली पुरोहित के रूप में पाली शुरुआत कर रहे हैं.कुर्जी पल्ली मिनी इंडिया की तरह है.जहां विभिन्न भाषा-भाषी के लोग रहते हैं.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment