पटना। इन दिनों दयाल शरण दयालू बन गए हैं। कुर्जी मोड़ से चश्मा सेंटर मोड़ तक गंदगी के मामले को उछालने के बाद गरीबों को ठंड से बचाने का उपाय करने लगे हैं। एक गरीब ठंड से कंपकंपा रहे थे। तब दयाल ने आग सुलगा दिए। इसके बाद गरम कपड़ा भी पहना दिए। विकास मेडिकल हॉल से दवा भी दिलवाकर विदा कर दिए। वेलकम दयाल वेलडन दयाल शरण।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment