Thursday, 1 June 2023

कोहड़ा विद्यालय की बच्चियां काफी जागरूक और जिज्ञासु थी

  

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में है उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोहड़ा, योगापट्टी.वहां पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.नोडल शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन ने पहेली की सहेली वीडियो के माध्यम से छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. माहवारी से जुड़ी कई प्रकार के भ्रांतियों, समस्याओं के बारे में छात्राओं ने प्रश्न रखा और इसके समाधान से अवगत हुई. कार्यशाला में आठवीं कक्षा से लेकर दशवीं कक्षा की लगभग 160 से ज्यादा छात्राएं शामिल हुई. सामान्यतया ज्यादातर लोग माहवारी विषय पर खुलकर बात नहीं करते है, लेकिन कोहड़ा विद्यालय की बच्चियां काफी जागरूक और जिज्ञासु थी, उन्होंने खुलकर प्रश्नोत्तरी में भाग लिया.

           सुश्री आडलीन ने बताया कि उन्होंने आज एक नई पहल की शुरुआत की है, जिले के विद्यालयों में जो भी छात्रा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष कार्य और जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी उन्हें शिक्षिका अपनी तरफ से सम्मानित करेंगी.इसकी पहल करते हुए आज कोहड़ा विद्यालय में बेहतर कार्य करने वाली आठवीं वर्ग की छात्रा अर्चना कुमारी, नवम वर्ग की अलका कुमारी को मेडल और दशम वर्ग की पम्मी कुमारी को मोमेंटो

द्वारा शिक्षिका के द्वारा सम्मानित किया गया. वही दशम वर्ग की छात्रा नेहा कुमारी को मोमेंटो के साथ बेस्ट लीडर ऑफ एम०एच०एम० 2023 का अवार्ड प्रदान किया गया. साथ ही सुश्री आडलीन और प्रधानाध्यापक के सहयोग से विद्यालय में  सैनिटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना किया गया. जिसके लिए नेहा कुमारी को नोडल बनाया गया, जो पैड बैंक का संचालन करेंगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिव कुमार सिंह ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समय समय पर माहवारी,                            
    एडोलेसेन्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राएं पुरस्कृत होंगी.अंत मे कार्यशाला में शामिल सभी छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिका के साथ अपनी हथेली पर रेड डॉट लगाकर रेड डॉट चौलेंज को अपनाया और कहा शर्म छोड़ो, खुलकर बात करो.

आलोक कुमार

No comments: