पटना.महागठबंधन की बैठक भले ही मुख्यमंत्री निवास में हो रही हो लेकिन असली रौनक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में देखने को मिल रहा है.कांग्रेस के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं संगठन महासचिव श्री के0सी0 वेणुगोपाल के पटना आगमन पर बिहार कांग्रेस में खासा उत्साह है.
कांग्रेसजन इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में तब्दील करना चाहते हैं.इसी को ध्यान में रखते हुए आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी नेताओं के हुजूम के साथ पटना हवाई अड्डे से लेकर सदाकत आश्रम तक तैयारियों का जायजा लिया.
आज सदाकत आश्रम में बन रहे विशाल पंडाल का स्थल निरीक्षण किया एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए. गौरतलब है कि श्री राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्षस्थ नेतृत्व महागठबंधन की बैठक से पहले प्रदेश पार्टी मुख्यालय आयेंगे और कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और संबोधित भी करेंगे.
इस अवसर पर जो कांग्रेस नेता प्रदेश अध्यक्ष के साथ रहे उनमें कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, बंटी चौधरी, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, राजेश कुमार सिंहा, रीता सिंह, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन प्रमुख हैं.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment