Saturday, 23 September 2023

सैदपुर नाला का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

 मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार की योजना का किया शिलान्यास

पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सात निश्चय - 2 के तहत पटना शहर के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार की योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. शिलान्यास करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाला का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

    इस 5.61 किलोमीटर लंबाई वाले सैदपुर नाला के जीर्णाेद्धार कार्य के लिये 259.81 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है. इस नाले के दोनों तरफ दो-दो लेन की सड़कें होगी. इन दो लेन के सड़कों के सम्पर्क के लिए पुलिया की व्यवस्था की गयी है.

   इस योजना के पूर्ण होने से अटल पथ तथा जे०पी० गंगा पथ तक आवागमन की बेहतर सुविधा आम नागरिकों को उपलब्ध हो सकेगी.नाले की सुचारू रूप से सफाई के लिए मशीन की व्यवस्था की गयी है जो आसानी से नाले में उतर सके.

   इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरूणीश चावला, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, पटना नगर निगम के आयुक्त श्री अनिमेष पराशर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

  इसी तरह पटना नगर निगम के 22 बी में पड़ने वाले नाले के जीर्णाेद्धार की योजना है. इसमें विलंब हो रहा है.निर्माण होने से अटल पथ और जे.पी.गंगा पथ आवागमन की बेहतर सुविधा आम लोगों को उपलब्ध हो सकेगी.


आलोक कुमार

No comments: