Saturday, 23 September 2023

बक्सर धर्मप्रांत के माननीय बिशप डॉ.जेम्स शेखर का जन्मदिन

बक्सर धर्मप्रांत के माननीय बिशप डॉ.जेम्स शेखर का जन्मदिन

बिशप अभिषेक के 206 दिनों के बाद 23 सितंबर को बक्सर के बिशप के रूप में पहली बार जन्मदिन मनाया

24 सितंबर को बिशप शाहपुर पल्ली में

बक्सर.आज बक्सर धर्मप्रांत के माननीय बिशप डॉ.जेम्स शेखर का जन्मदिन है.उनका जन्म 23 सितंबर, 1967 को हुआ था.वे पटना महाधर्मप्रांत के लिए 26 मई, 1996 को पुरोहित बने थे.   उनका कार्य प्रगति के आलोक में बिशप डॉ. जेम्स को संत पापा फ्रांसिस ने 4 फरवरी, 2023 को बक्सर धर्मप्रांत का बिशप नियुक्त किया.उनका बिशप अभिषेक 25 मार्च,2023 को हुआ.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप 25 मार्च को बनने के बाद 23 सितंबर को डॉ.जेम्स शेखर का पहला जन्मदिन है.पटना महाधर्मप्रांत और बक्सर धर्मप्रांत के लोगों ने बिशप डॉ.जेम्स शेखर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बिशप के दीर्घायु जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई.जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी है.इस अवसर पर दीर्घायु की कामना की है.

    24 सितंबर को बिशप शाहपुर पल्ली में

बक्सर धर्मप्रांत में शाहपुर पल्ली है.इस पल्ली का प्रधान पल्ली पुरोहित फादर भास्कर भोज्जा हैं.फादर भास्कर भोज्जा का कहना है कि बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर है.शनिवार को बिशप बनने के बाद पहली बार जन्मदिन मनाया. रविवार 24 सितंबर को बिशप बनने के बाद पहली बार शाहपुर पल्ली में आ रहे है.बिशप डॉ.जेम्स शेखर आगमन की पूरी तैयारी कर ली गयी है.फादर भास्कर भोज्जा ने कहा कि बक्सर चर्च से शाहपुर की दूरी लगभग 48.2 किलोमीटर है. कल रविवार को बिशप डॉ.जेम्स शेखर सुबह 8 बजे शाहपुर
पहुंचेंगे.वहां पर अभिवादन करने के बाद हम लोग बैंड बाजा के साथ चर्च परिसर तक जुलूस निकालेंगे.शाहपुर पल्ली में स्थित शीपिंग सेंट जोसेफ मंडप को आशीष देंगे.इसके बाद करिश्माई प्रार्थना का आयोजन है.इसका संचालन ब्रदर फ्रांसिस लाल करेंगे. 9 से 10 बजे तक करिश्माई प्रार्थना कर लेने के बाद बिशप डॉ.जेम्स शेखर का 10 बजे से सामूहिक स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा.पल्ली के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश होगा.


आलोक कुमार


No comments: