Friday, 29 September 2023

संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया

 ●माननीय मंत्री कृषि विभाग बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी गया द्वारा संयुक्त रूप से कुल 2500 क्षमता वाले टेंट सिटी का फीता काट कर किया उद्घाटन

● गांधी मैदान में सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में व्यापक प्रदर्शनी भी लगाया जा रहा है, जिसके माध्यम से देश-विदेश से आने वाले सभी तीर्थ यात्री सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो सके

     गया । जिले में इस वर्ष पहली बार पितृपक्ष मेला के दौरान 2500 आवासन क्षमता का बड़े आवासन के लिए तीर्थ यात्रियों की निःशुल्क के साथ साथ मेला क्षेत्र एवं रेलवे स्टेशन को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क आवासन की सुविधा के लिए गांधी मैदान परिसर में टेंट सिटी का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन आज माननीय मंत्री कृषि विभाग बिहार सरकार श्री कुमार सर्वजीत, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

       माननीय मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले के जिला पदाधिकारी, जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी, पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि जिले में पहली बार इतनी बड़ी क्षमता वाले आवासन पितृपक्ष के मौके पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। पिछले बार 1500 अवसान क्षमता के साथ इसकी शुरुआत सरकार ने किया था, जिसे काफी लोगों ने इसे सराहा था। उन्होंने कहा कि हमारी जिले के तमाम अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं जिससे पूर्ण आशा है कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान कहीं कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए  इस वर्ष 2500 आवासन क्षमता के साथ टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया है।

  उन्होंने कहा कि कुछ तीर्थयात्री अमीर तबके के होते हैं कुछ गरीब भी होते हैं। अमीर तबके के लोग बड़े-बड़े होटल में आवासन करते हैं परंतु गरीब तबके के पिंडदानि जैसे तैसे आवासन करते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के आलोक में  पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया। बिहार सरकार ने निर्णय लिया था की इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला में वयापक व्यवस्था हो, व्यवस्था ऐसी रहेगी कि बिहार के बारे में लोग जाएंगे अपने-अपने देश में अपने-अपने राज्य में तो यह बताएंगे कि बिहार में किस तरह की इतनी उत्तम व्यवस्था है।


उन्होंने जिले के तमाम पत्रकारों से भी अनुरोध किया कि यदि कोई पिंडदानी कही भी सड़क पर या अन्य जगह पर सोते हुए मिलते हैं तो अनिवार्य रूप से प्रशासन को बताएं, प्रशासन की मदद करें। गांधी मैदान में टेंट सिटी में नि:शुल्कआवासन के लिए विभिन्न स्तरों से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है ताकि बढ़-चढ़कर तीर्थयात्री यहां निशुल्क आवासन कर सकें। टेंट सिटी के व्यवस्थाओं का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

           सभी अधिकारी घूम घूम कर शौचालय टॉयलेट साफ सफाई इत्यादि का जायजा लिया जा रहा है। पुरुष तथा महिला के लिए सेपरेट अलग-अलग शौचालय टॉयलेट सेट बनाया गया है। स्नानागार भी पर्याप्त संख्या में बनाए गए हैं। यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए भी विशेष लॉकर की व्यवस्था रखी गई है ताकि यात्री निर्भीक होकर पिंडदान करने जा सकेंगे। पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखी गई है। ’इस वर्ष पहली बार टेंट सिटी में यात्रियों के गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगा जल आपूर्ति करवाया जा रहा, देश विदेश से आये यात्री जो टेंट सिटी में आवासन करेंगे उन्हें भी गंगा जल पीने के लिए व्यवस्था किया गया है।’

    मच्छर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नगर निगम तथा पर्यटन विभाग हर रोज सैनिटाइज के साथ-साथ फागिंग की भी व्यवस्था रखी गई है। इन सभी व्यवस्थाओं से यह साबित होगा कि बिहार सरकार तथा पूरा जिला प्रशासन तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए समर्पित है। उनकी हर एक छोटी से छोटी समस्या का ऑन द स्पॉट निवारण करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

       जिला पदाधिकारी ने बताया कि टेंट सिटी 2500 यात्रियों की क्षमता का बनाया गया है, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखी गयी है। टेंट सिटी में एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं जिससे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। टेंट सिटी में 24 घंटे पावर बैकअप, 8 घंटे के पालियों में सिक्योरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पेयजल हेतु आर ओ वाटर, टेंट सिटी में यात्रियों के गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगा जल आपूर्ति करवाया जा रहा, देश विदेश से आये यात्री जो टेंट सिटी में आवासन करेंगे उन्हें भी गंगा जल पीने के लिए व्यवस्था किया गया है, पर्याप्त डस्टबिन, यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त स्थानों पर साइनेज लगाए गए हैं। टेंट सिटी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वीआईपी लॉन्ज, 100-100 टॉयलेट सेट, रिसेप्शन एरिया, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट तथा ड्रोन के माध्यम से सिक्योरिटी संधारित किया जाएगा। इन सभी के अलावा और भी विभिन्न व्यवस्थाएं अच्छे एवं सुसज्जित तरीके से रखी जाएगी। इसके अलावा टेंट सिटी के अंदर जीविका एवं सुधा डेयरी द्वारा नि:शुल्क शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है।

     पूरे मेला अवधि में भजन कीर्तन के साथ साथ रामलीला की भी व्यवस्था की गई है।

   जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि टेंट सिटी पूरी तरह नि:शुल्क आवासन स्थल है। यात्रियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क आवासन के लिए बिहार सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनवाया गया है। उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि विभिन्न तीर्थयात्री तर्पण करने जाने के दौरान अपने सामान को आवासन स्थल पर ही छोड़ देते हैं, जिसके कारण उनकी सामानों का चोरी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था रखी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनाए तथा टोकन सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का सामान सिक्योर रखने की भी व्यवस्था रखी गई है।

    उन्होंने कहा कि टेंट सिटी के समीप मे आई हेल्प यू  काउंटर भी बनाया गया है तथा वहां रहने वाले यात्रियों से जानकारी लेने के लिये रजिस्टर मेंटेन रखने की व्यवस्था रखी गई है ताकि पता चल सके कि कौन से यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे हैं।

    इसके उपरांत सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी का जिला पदाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान ज़िला जन सम्पर्क अधिकारी ने जिला पदाधिकारी को  बताया कि सरकार की जितने भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उन सभी योजनाओं को तीर्थ यात्रियों की जानकारी हेतु प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित कराया गया है ताकि देश-विदेश से आने वाले यात्री बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत हो सकेंगे।

    अंत मे माननीय मंत्री एवं जिला पदाधिकारी ने आये हुए सभी तीर्थ यात्रियों एवं देश विदेश से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि आप गांधी मैदान में बने टेंट सिटी का भरपूर प्रयोग करें। यह टेंट सिटी आप सभी के लिए बनाया गया है और यह पूरी तरह नि:शुल्क है।

आलोक कुमार

No comments: