Tuesday, 26 September 2023

‘हर महिला को मासिक तीन हजार‘ अभियान बिहार में बुधवार से शुरू होगा

 


 ‘हर महिला को मासिक तीन हजार‘ अभियान बिहार में बुधवार से शुरू होगा


कुढ़नी.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी-सशक्तिकरण की दिशा में कई सार्थक कदम उठाये हैं.प्रतिफल सामने आने पर बिहार की जनता भी खुश हुई.इस बीच एकता परिषद, बिहार महसूस करती है कि इस दिशा में कुछ और ठोस और स्थायी कदम उठाने की आवश्यकता है.      

    कहा गया कि जन संगठन एकता परिषद् के साथ ग्रामीण महिलाओं का व्यापक जुड़ाव है. इसलिए हम उनके भौतिक व मानसिक कष्ट को करीब से जानते हैं. इस समय तरह-तरह की पारिवारिक वर्जनाओं को झेल रही हैं. शहर की महिलाओं के घुटन को भी हम समझते हैं. परंपराओं एवं आर्थिक परेशानियों में फंसी औरतें खुद के अलहदा वजुद के एहसास से महरूम रह जाती हैं.  

    आगे कहा गया कि अगर हर माह औरतों की हथेली में कुछ वैसी निश्चित राशि आने लगे जो बिल्कुल उनका अपना हो, तो शायद, कुछ अवधि बाद उनके अंदर स्वतंत्र अस्तित्व बोध भी करवटें लेने लगेगी. फिर तो, वे नारी सशक्तिकरण का मतलब भी समझने लगेंगी.  

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुजारिश किया गया है कि नारी- सशक्तिकरण की दृष्टि से, गृह-प्रबंधन की कठिनाइयों के कारण तनावग्रस्त बिहार की हर महिला को (कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश की भाँति) मासिक तीन हजार रु.सरकारी आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा करेंगे.हमारा विश्वास है कि इस आदेश को जारी करने के कुछ दिन बाद जब परिणाम देखेंगे तो सिर्फ खुश ही नहीं होंगे, चमत्कृत भी रह जायेंगे.

  इसके आलोक में एकता परिषद, उत्तर बिहार, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर के द्वारा हर महिला को मासिक 3000 अभियान कार्यक्रम 27 सितंबर 2023 से शुरू किया जा रहा है.प्रखंड मुख्यालय कुढ़नी, तुर्की में में 11ः00 बजे से धरना प्रदर्शन कर गांव गरीब की समस्याओं को शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.इसमें आप सादर आमंत्रित हैं यह कार्यक्रम  वरिष्ठ साथी श्री विजय गोरैया जी के नेतृत्व में संचालित है. सुनो सुनो बिहार की सरकार हर महिला को मासिक 3 हजार. जिला संयोजक राम लखींद्र प्रसाद जेपी सेनानी,मुजफ्फरपुर बिहार ने व्यवस्था संभाल रखा है.

  इस बीच खबर है कि एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल ने दिल्ली से सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि एकता परिषद उत्तर बिहार की ओर से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मासिक तीन हजार अभियान शुरू किया गया है.मैं बिहार के साथियों को इसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं और अभियान की सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त करता हूं.


आलोक कुमार



No comments: