सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करते हुए आगे बढ़े बच्चें : जिलाधिकारी
अपने माता-पिता, परिवार, जिला, राज्य एवं देश का नाम करें रोशन
शिक्षा, खेलकूद के साथ-साथ कला संस्कृति का भी है महत्व
स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय युवा महोत्सव-2023 का भव्य आयोजन उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न
उत्कृष्ट एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
जिला स्तर पर चयनित बच्चे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लहराएंगे परचम
बेतिया । कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, पश्चिमी चंपारण, बेतिया के संयुक्त तत्वाधान में आज स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय युवा महोत्सव-2023 का भव्य आयोजन उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा जिलास्तरीय युवा महोत्सव-2023 का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
युवा महोत्सव में प्रदर्श कला एवं चाक्षुष कला अंतर्गत समूह लोक नृत्य, समूह गायन, लोक गीत, सुगम संगीत, लोक गाथा, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, तबला, हारमोनियम, ढ़ोलक वॉयलिन, इलेक्ट्रोनिक ड्रम, सारंगी, सरोद, शहनाई वादन, वक्तृता आदि प्रतियोगिता में प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
युवा महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शरीक होकर जिले का नाम रौशन करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिला में युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है। जिला प्रशासन बच्चों के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करा रहा है ताकि सफल बच्चे राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में पश्चिम चम्पारण जिला का नाम रौशन करेंगे। यहां उपस्थित प्रतिभागी प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर से चयनित होकर आए हैं, सभी को मेरी शुभकामनाएं है। बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुरूप विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करें। सफल नहीं होने बच्चो को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। वे बेहतर प्रयास करेंगे और अगली बार जरूर सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा, खेलकूद का महत्व है, उसी प्रकार कला संस्कृति का भी महत्व है। युवा देश की तकदीर एवं तस्वीर को बदलते हैं। ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें। सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करते हुए आगे बढ़े और अपने माता-पिता, परिवार, जिला, राज्य एवं देश का नाम रौशन करें। आपके सही दिशा में सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने से आपके परिवार, समाज, प्रखंड, अनुमंडल, जिला एवं राज्य का विकास होगा। इसमें आपकी अहम भूमिका रहेगी।
जिलाधिकारी ने बच्चों के परिजनों एवं शिक्षकों से कहा कि आप प्रेरणास्रोत है, मार्गदर्शक है। आपके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ये बच्चे बहुत ऊंचाई तक जाएंगे। बच्चों की प्रतिभा के अनुकूल उन्हें प्रेरित करें। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे तरीके से संस्कार भी जरूर दें।
उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि बच्चे अपने अंदर की प्रतिभा को पहचाने और उसे सही समय पर निकाल कर लाएं। पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दें, इससे आपका पर्सनल डेवलपमेंट, आपके परिवार का डेवलपमेंट होगा, तो स्वतः हमारे जिले, राज्य एवं देश का डेवलपमेंट हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में प्रतिभा है। सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप सभी अपना बेस्ट परफोरमेन्स दें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, श्री विपिन कुमार यादव, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, अधीक्षक, उत्पाद, श्री मनोज कुमार सिंह, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, वरीय उप समाहर्ता, डॉ0 राजकुमार सिन्हा, श्रीमती बेबी कुमारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
जिलास्तरीय युवा महोत्सव-2023 के अवसर पर मंच का सफल संचालन सुश्री मेरी एडलिन, शिक्षिका द्वारा किया गया।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment