पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से 12 साल से विस्थापित हैं
कुर्जी दियारा क्षेत्र में गड्ढे में जमीन मिलने से असंतुष्ट
पटना। पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-1 में है दीघा थाना। आरंभ में उत्तर दिशा में अवस्थित था दीघा थाना। दीघा थाना के सामने दक्षिण की ओर सड़क किनारे 19 परिवार रहते थे। यहां पर लोगों का मकान और दुकान थी। पूर्व मध्य रेल परियोजना से 19 परिवार विस्थापित हुए थे। इन परिवारों को भी पुनर्वासित करने का निर्णय सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक में ले रखी थी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दीघा बिन्द टोली के लोगों को खास महाल भूमि पर बसा दिया। इस तरह विभाग ने अपने राज्यादेश संख्या- 524 (6)/रा० दिनांक-08.04.13 द्वारा पटना जिला के पटना सदर अंचल में मौजा-दीघा, थाना संख्या-1/2 में प्रति परिवार 03 डिसमिल की दर से कुल 205 परिवारों को पुनर्वासित कर दिया। विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल रकबा-06.15 एकड़ खास महाल भूमि पर लाभान्वित परिवारों को लीज डीड के निबंधन शुल्क माफ करने की स्वीकृति दी गयी। इसके पूर्व मंत्रिपरिषद् की बैठक में 23 एजेंडों पर निर्णय लिया गया। आज विस्थापित लोग आए थे कुर्जी दियारा क्षेत्र में। प्रशासन द्वारा गड्ढे में जमीन देने से आक्रोशित थे। उनका कहना था कि गंगा नदी का पानी हेल जाएगा। इस बाढ़ से बहुत क्षति होगी। यह हरेक साल का बवाल होगा। अभी तक 8 फीट मिट्टी की भराई नहीं की गयी है। जहां पर हमलोगों को जमीन दी जा रही है वहां पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना ही चाहिए। लीज पर तीस साल के लिए जमीन दी जा रही है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment