* राज्य स्तरीय कानूनी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
*शोषण व अत्याचार से मुक्ति और हक़ अधिकारों को प्राप्त करने के लिए कानूनों का ज्ञान होना बहुत जरूरी - डॉ. रन सिंह परमार
इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ.रन सिंह परमार ने कहा कि सरकार ने वंचितों के लिए कई कानून बनाए हैं। उनके कल्याण के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा हे, लेकिन कानूनी जानकारी के अभाव में यह वंचित वर्ग अपने अधिकार नहीं ले पा रहा है और कई योजनाओं का लाभ भी इन्हें ठीक से नहीं मिल पा रहा हे। इस कानूनी प्रशिक्षण का उद्देश्य उन सभी कानूनी बारीकियों को बताना हे जिनकी वजह से इन्हें इनके अधिकार नहीं मिल पा रहे हे। यह प्रशिक्षण दो दिन चलेगा।
दूसरे सत्र में प्रशिक्षण में वन अधिकार कानून, रोजगार गारंटी, सूचना का अधिकार और अनुसूचित जाति जनजाति कानून पर चर्चा कर सभी प्रतिभागियों ने अभ्यास कार्य किया। इसके अलावा आवास योजना,
लाडली बहन योजना, महिला पोषण राशि पेयजल, स्वरोजगार और संबल योजना आदि पर समूह में अभ्यास कार्य हुआ। प्रशिक्षण में ग्वालियर, शिवपुरी और अशोक नगर के साथी भाग ले रहे हे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से समन्वयक रवींद्र सक्सेना, गांधी आश्रम के प्रबंधक प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कुलदीप तिवारी आदि उपस्थित रहे।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment