संत माइकल
स्कूल
के
वार्षिक
खेलकूद
प्रतियोगिता में ग्रीन हाऊस चैम्पियन
दीघा पटना
में संत
माइकल स्कूल
है। फिलवक्त
येसु समाजी
धर्म समाज
के द्वारा
स्कूल संचालित
किया जाता
है। बिहार
राज्य धार्मिक
और भाषाई
अल्पसंख्यक आयोग
के पूर्व
उपाध्यक्ष पीटर
अरोक्यास्वामी प्राचार्य
हैं। इनके
नेतृत्व में
स्कूल विकास
के पथ
पर अग्रसर
है। प्राचार्य
के ही
प्रयास से
प्रत्येक साल
वार्षिक खेलकूद
प्रतियोगिता आयोजित
की जाती
है। इस
बार दीघा
विधान सभा
की विधायिका
मुख्य अतिथि
थीं। इस
अवसर पर
छात्र-छात्रा
के परिजन
भी आये
थे और
अपने बच्चों
को प्रोत्साहन
दे रहे
थे।
विभिन्न तरह
के र्स्पघाओं
में छात्र-छात्राओं ने
जोरदार प्रदर्शन
किये। कुछ
ही अन्तर
में जूनियर
बॉयस में
सातवीं कक्षा
के ब्लू
हाऊस के
रवि रंजन,जूनियर गर्ल्स
में छठी
कक्षा के
ग्रीन हाऊस
की मानवी
कुमारी और
सातवीं कक्षा
के गोल्ड
हाऊस की
अदिति रंजन,
इंटर बॉयस
में नौवीं
कक्षा के
गोल्ड हाऊस
के अंकू
टोप्पो, इंटर
गर्ल्स में
नौवीं कक्षा
के रेड
हाऊस की
आंकाक्षा,सीनियर
बॉयस में
ग्यारहवीं कक्षा
के रेड
हाऊस के
रवि शंकर
और सीनियर
गर्ल्स में
ग्यारहवीं कक्षा
की ईषा
सिंह चैम्पियन
घोषित किये
गये। की
गयी।
हाऊस के
अनुसार ग्रीन
हाऊस चैम्पियन
बना। इसने
548 अंक को लेकर
टीम चैम्पियन
का खिताब
हासिल किया।
वहीं ब्लू
हाऊस 475 अंक
लेकर द्वितीय,
रेड हाऊस
444 अंकों के साथ
तृतीय और
441 अंक को लेकर
गोल्ड हाऊस
चतुर्थ स्थान
पर रहा।
No comments:
Post a Comment