एकता परिषद,बिहार के द्वारा सी.ओ. के समक्ष प्रदर्शन
चैम्बर छोड़ मैदान में आकर किया संबोधित
फूलवंती देवी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कारण चुल्हाई टोला के महादलित मुसहर विस्थापन के शिकार होने वाले हैं। यशोदा देवी और उर्मिला देवी ने कहा कि शिवालापर के मुसहर कष्ट में हैं। सड़क के किनारे रहते हैं। एक घर में 8-9 लोग रहने को बाध्य हैं। मुर्गिया चक की क्रांति देवी कहती हैं कि मालिकाना जमीन पर पड़ते हैं। 6 कट्टा जमीन पर 18 परिवार के लोग रहते हैं। सरकार के द्वारा वासगीत पर्चा नहीं मिल पा रहा है।
जन संगठन एकता परिषद के बैनर तले 10 डिसमिल आवास भूमि की मांग के विरूद्ध दानापुर प्रखंड के महादलितों एवं भूमिहीनों का भूमि अधिकार रैली में 30 महादलित टोलों के महादलित प्रदर्शन में भाग लिया। अपने-अपने गांव से निकलकर हाथीखाना,दानापुर मोड़ के पास
एकत्रित हुए। यहीं से रैली निकली।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बुलंद आवाज में ‘ आवाज दो हम एक है, आवासहीनों को 10 डिसमिल जमीन देना होगा, भूमि की जंग में हम सब संग’ में नारा लगाते हुए रैली के शक्ल में प्रदर्शनकारी बस स्टैण्ड से होते हुए दानापुर मुख्य मार्ग से होकर अंचलाधिकारी,दानापुर के समक्ष जाकर प्रदर्शन करने लगे।
गांधी,विनोबा,जयप्रकाश,भीमराव अम्बेडकर के बताये गये मार्ग पर चलने वाली एकता परिषद के कार्यक्षेत्र से शांतिपूर्ण ढंग विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को अंचलाधिकारी कुंदन लाल ने आवासीय भूमिहीनों का आवेदन,वासगीत का आवेदन और दाखिल खारिज के मुद्दो पर विस्तार से संबोधित करते हुए कहा कि गैर मजरूआ भूमि पर रहने वालों को वासगीत पर्चा निर्गत कर दिया जाएगा। रैयती जमीन पर भी रहने वालों को वासगीत पर्चा निर्गत कर दिया जाएगा। जिनके पास वासगीत पर्चा है उसे तत्काल दाखिल खारिज कर दिया जाएगा। जिनको पर्चा गुम हो गया है। उनका खानापूर्ति करके पर्चा बना दिया जाएगा। जिनके पास पर्चा है उसमें सुधार करने की जरूरत हैं उसका आसानी से पर्चा निर्गत कर दिया जाएगा। सीओ कुंदन लाल ने आगे कहा कि जिनको इंदिरा आवास योजना के तहत मकान निर्माण कर दिया गया है। उक्त जमीन पर से हटाने के पहले पुर्नवास किया जाएगा। सरकार चाहती है कि बिना पुनर्वास के विस्थापन नहीं किया जाए।
भूमि अधिकार रैली का नेतृत्व एकता परिषद,बिहार के संचालन समिति के सदस्य प्रदीप प्रियदर्शी, मंजू डुंगडुंग,सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मांझी, सन्नी कुमार आदि किया।
No comments:
Post a Comment