20 हजार दें और 10 लाख लें
आप भी होशियार रहें और किसी के बहकावे में नहीं आयें
हैल्लो ! मैं एयरटेल से बोल रहा हूं। उसने जोली मूड में कहा कि आपको 10 लाख रूपये इनाम मिला है। आश्चर्य व्यक्त करते हुए जवाब दिया जाता है कि इस सूचना को देने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहा हूं। इस राशि को प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा? सर्वप्रथम राशि लेने के लिए राजी होना पड़ेगा। जब आप राजी हो जाएंगे तो आपको एसएमएस के जरिये बैंक अकाउण्ट नम्बर दिया जाएगा। इसमें 10 लाख रूपये लेने के लिए सिर्फ 20 हजार खर्च करना होगा। उक्त बैंक अकाउण्ट में 20 हजार रूपये डालते ही 10 लाख रूपये मिल जाएगा। कई बार पूछने पर अपना नाम राहुल बताया और पटना के ही रहने वाला बताया। अपना पूरा नाम नहीं बताया और मोबाइल बंद कर दिया।
मोबाइल करने वाले की संख्या मो0 नम्बर 919774146716 है। मो0 नम्बर 919774146716 पर फोन लगाया गया तो वहां से किसी तरह का जवाब नहीं आया। कई बार फोन किया गया। परन्तु किसी तरह का जवाब नहीं मिला। संजय कुमार श्रीवास्तव और सन्नी कुमार ने भी फोन किया परन्तु जवाब नहीं मिला।
जी हां, आजकल इसी तरह का मनलुभावन कॉल आता है। इंटरनेट पर भी गिरोह सक्रिय हैं। इंटरनेट से दो लड़कियां ऑफर दे चुकी हैं। मेरे पिताश्री की मौत हो गयी है। उनकी तमाम संपति और राशि बैंक में जमा है। मैं चाहती हूं कि बैंक की राशि को आपके बैंक अकाउण्ट में हस्तान्तर कर दूं। मैं अभी रिफूजी कैम्प में हूं। वहां से निकलने के लिए कुछ राशि की जरूरत है। इस बैंक अकाउण्ट में 40 हजार रूपये जमा कर दें ताकि हवाई जहाज से आ सकूं। उसी तरह मोबाइल से दो लड़कों ने इनाम पाने का झांसा दे चुके हैं। यह सब जनहित में पेश किया जा रहा है। ताकि आप भी होशियार रहें और किसी के बहकावे में नहीं आयें।
No comments:
Post a Comment