Monday 25 March 2013

मस्टर रोल में नामदर्ज कर राशि हड़पा

मनरेगा में काम करने वाले सुरेन्द्र दास कोलकता में रहते हैं

मस्टर रोल में नामदर्ज कर राशि हड़पा

फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड में महात्मा गांधी नरेगा को ठीक तरह से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। मनरेगा को मरनासन्न स्थिति में पहुंचाने में नंगवा पंचायत के मुखिया वृजनन्दन यादव ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। जब घर में लग गयी आग तो कुआं खोदने वाली कहावत की तरह सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी मिलने पर जल्दी-जल्दी श्रमिकों को जॉबकार्ड वितरण कर दिये। आननफानन में केवल दस श्रमिकों को तस्वीर रहित जॉब कार्ड दिया।

यह सब कुछ खुलासा पैक्स के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में मनरेगा अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण के अनुभवों को साझा करने के दम्यान सामने आया। बिहार सेवा संस्थान के सहायक परियोजना समन्वयक अयोध्या प्रसाद ने कहा कि गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के नंगवा पंचायत और गांव में स्थित अलावलपुर में सामाजिक अंकक्षेण किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त दस्तावेज के अनुसार 9 लाख रूपये की लागत से सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपन करना था। पुराने आहर के किनारे वृक्षारोपन किया गया। दुर्भाग्य से सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के अभिकर्ता पंचायत रोजगार सेवक पंकज कुमार ने वृक्षारोपन को ठीक तरह से धरती पर नहीं उतारा। कोई 25 प्रतिशत ही कार्य निष्पादन किया गया। 75 प्रतिशत कार्य की राशि बंदरबांट कर दी गयी। उस समय सामाजिक अंकेक्षण दल हैरत में पड़ गये जब मस्टर रोल में यहां के निवासी सुरेन्द्र दास, नौकरी की तलाश में कोलकता गये थे उनके नाम से उपस्थिति दिखाकर राशि हड़प लिया गया।

No comments: