मनरेगा में काम करने वाले सुरेन्द्र दास कोलकता में रहते हैं
मस्टर रोल में नामदर्ज कर राशि हड़पा

यह सब कुछ खुलासा पैक्स के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में मनरेगा अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण के अनुभवों को साझा करने के दम्यान सामने आया। बिहार सेवा संस्थान के सहायक परियोजना समन्वयक अयोध्या प्रसाद ने कहा कि गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के नंगवा पंचायत और गांव में स्थित अलावलपुर में सामाजिक अंकक्षेण किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त दस्तावेज के अनुसार 9 लाख रूपये की लागत से सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपन करना था। पुराने आहर के किनारे वृक्षारोपन किया गया। दुर्भाग्य से सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के अभिकर्ता पंचायत रोजगार सेवक पंकज कुमार ने वृक्षारोपन को ठीक तरह से धरती पर नहीं उतारा। कोई 25 प्रतिशत ही कार्य निष्पादन किया गया। 75 प्रतिशत कार्य की राशि बंदरबांट कर दी गयी। उस समय सामाजिक अंकेक्षण दल हैरत में पड़ गये जब मस्टर रोल में यहां के निवासी सुरेन्द्र दास, नौकरी की तलाश में कोलकता गये थे उनके नाम से उपस्थिति दिखाकर राशि हड़प लिया गया।
No comments:
Post a Comment