Sunday 5 May 2013

मारपीट एवं गोली चलाने के मामले को लेकर तनाव

मारपीट एवं गोली चलाने के मामले को लेकर तनाव

नौबतपुर। नौबतपुर थाने में जमीन हथियाने को लेकर मारपीट एवं गोली चलाने को लेकर तनाव है। इस संबंध में प्रभावित नीरज कुमार ने थाने में जाकर लिखित शिकायत की है।
 नौबतपुर थाने के चैनपुर गांव में रामप्रवेश शर्मा रहते हैं। इनका पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि घर से निकलकर बाजार जा रहे थे। बाजार के ही रास्ते में 6 कट्टा जमीन है। जो एन.एच.98 पर है। तभी नीरज ने देखा कि 30-35 लोग बगल में दीवार उठा रहे हैं। तब सड़क से उतरकर खेत में गया तो खेत की आड़ी के पीलर को तोड़कर दीवार उठाया जा रहा है। दीवार उठाने के विरोध करते हुए उनलोगों से कहा गया कि सरकारी अमीन को बुलाकर नापी कराके ही दीवार उठा लें। तभी सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार, समीर कुमार, शैलेन्द्र कुमार सुरेन्द्र कुमार गुरू यादव आदि सभी दरियापुर के निवासी हैं। सभी हाथ में तलवार, पिस्तौल,लाठी, बंदुक आदि लेकर बोलने लगे कि भाग जाओं नहीं मारे जाओंगे। इस घटना की सूचना थाने में जाकर देने के लिए बढ़ा तो उन लोगों ने फायरिंग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। सोने का चैन छीन लिये। बंदुक के कुंदे से हाथ पर वार कर दिये। हाथ में सूजन और अधिक दर्द है।