Saturday, 8 June 2013

सरकार राशि दे रही है, राशि लाभार्थी ले रहे हैं और दलाल मलाई खा रहे हैं

इंदिरा आवास की पहली किस्त देने के लिए शिविर

सरकार राशि दे रही है, राशि लाभार्थी ले रहे हैं और दलाल मलाई खा रहे हैं


पुनपुन। आज बहु प्रचारित इंदिरा आवास की पहली किस्त देने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर लगाकर राशि वितरित की गयी। बैंकों के पासबुक दिया गया। यहां के 14 पंचायत के 312 लाभार्थियों के नाम से सरकार ने बैंक में इंदिरा आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि को जमा करा दी है। जन सत्याग्रह 2012 सत्याग्रह पदयात्रा के समापन के अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की घोषणा का फल दिखायी देने लगा है। घोषणा के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 75 हजार रूपए और सामान्य क्षेत्र में 70 हजार रूपए देने का प्रावधान किया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र प्रथम किश्त में 50 हजार रूपए दिये जा रहे हैं। इनको द्वितीय किस्त में 25 हजार रूपए दिया जाएगा। सामान्य क्षेत्र वालों को द्वितीय किस्त में 20 हजार रूपए देय होगा।
यह शिविर पटना जिले के पुनपुन प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया। लखना उत्तरी-पश्चिम ग्राम पंचायत की मुखिया सुमन कुमारी सिन्हा हैं। इस पंचायत में रहने वाले 64 गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों का चयन किया गया है। इसमें जरूर ही 40 महादलित परिवार हैं। इस पंचायत की विकास मित्र अनिता कुमारी है। विकास मित्र पति (वीएमपी) सुधीर मांझी ने कहा कि हालांकि सरकार के द्वारा राशि दी जा रही है। इंदिरा आवास योजना के तहत चिन्हित लाभार्थी राशि ले रहे हैं। वहीं दोनों के बीच का दलाल मुफ्त में मलाई खा रहे हैं।