Wednesday 18 September 2013

भूमि अधिकारों को लेकर किए जा रहे प्रयासों से ग्रामीणों को अवगत कराया


                          
                    हिलसा प्रखंड परिसर में एक तरफ जन संगठन तो दूसरी तरफ कम्युनिष्टों की सभा

                     ग्रामीणों के बीच असमजंस्य की स्थिति के बीच में जन संगठन की सभा में अधिक भीड़

इन दिनों डीएफआईडी के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले भूमि अधिकार संवाद यात्रा जारी है। जहानाबाद जिले से 11 सितंबर से षुरू होने वाली यात्रा 12 सितंबर को बोधगया में, 13सितंबर को  बाराचट्टी, 14 सितंबर को मोहनपुर, 15 सितंबर को एकंगर सराय और 16 सितंबर को हिलसा में आम सभा और जन संवाद सभा की गयी। इस अवसर पर भूमि अधिकारों को लेकर किए जा रहे प्रयासों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने की मांग की गयीः
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और जन सत्याग्रह 2012 के महानायक पी.व्ही.राजगोपाल के बीच समझौता के आलोक में आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने की मांग की गयी। वहीं काबिज भूमि वालों वासगीत पर्चा देने की मांग भी गयी। सरकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने पर बल दिया गया। इंदिरा आवास योजना में गये बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करने की सलाह सरकार से की गयी।
लोगों ने व्यथा बयान कियेः
विभिन्न गांव से आये ग्रामीण सरकारी व्यवस्था से नाखुश दिखे। जमकर परेशानियों को साझा किया। पीला कार्ड के बदले लाल कार्ड निर्गत कर देने से ग्रामीण खफा दिखे। सभी के दिलों में वर्तमान व्यवस्था के खिलाफ आग उगलते ही देखा गया।

आलोक कुमार