पटना। दीघा थाना
क्षेत्र में अवस्थित
संत माइकल उच्च
विघालय के सामने
प्रेरितों की महारानी
ईश मंदिर में
रविवार को बाढ़
पीड़ितों और संभावित
प्राकृतिक विपदा को लेकर
प्रार्थना की गयी।
सैकड़ों की संख्या
में अल्पसंख्यक ईसाई
समुदाय की प्रार्थना
सुनी गयी और
संभावित खतरा टल
गया। इसकी अगुवाई
फादर जोनसन ने
किया।

आपदा प्रबंधन विभाग ने
भी हर मुमकिन
कार्यवाही करने को
लेकर तैयारी कर
ली। रविवार को
मानो किसी जंग
में फतह पाने
की तरह चुस्ती
देखी गयी। कार्यालय
खुले रहे और
कर्मचारी कार्यशील रहे। वहीं
अफसर बैठक दर
बैठक में शिरकत
करते रहे।
बहरहाल बिहार पर से
खतरा टल गया
है। इस तरह
का मानना मौसम
विभाग के विज्ञानीयों
का मानना है।
आलोक कुमार