भोजपुर।
महादलित मुसहर समुदाय के
7 दलितों ने आवेदन
लिखें। आवेदन लिखकर सहार
प्रखंड के अंचलाधिकारी
महोदय को 12 फरवरी,2013
को पेश किये।
आवेदन में वासगीत
पर्चा निर्गत करने
का आग्रह किया
गया।
भोजपुर
जिले के सहार
प्रखंड के बरूही
पंचायत और गांव
में रहने वाले
रामवचन राम के
पुत्र रावण राम
ने भी आवेदन
लिखा। इनके साथ
6 महादलित भी शामिल
हैं। अर्चना देवी,रविरंजन कुमार,आशा
देवी,शिवबालक राम,छोटे कुमार
और दुलारचंद राम
ने भी आवेदन
लिखें। उन लोगों
ने आवेदन में
लिखा है कि
हम लोग मुसहर
समुदाय के लोग
हैं। इस जमीन
पर 80 साल से
रहते हैं। अभी
तक इस जमीन
का कागज नहीं
बना है। जबकि
सरकार के द्वारा
चयनित करके इंदिरा
आवास योजना से
मकान बनाने की
राशि विमुक्त कर
दी गयी है।
इस जमीन का
खाता सं. 3637 और
खेसरा सं.445 है।
इस
आवेदन के आलोक
में सहार प्रखंड
के अंचलाधिकारी महोदय
ने त्वरित कार्रवाई
शुरू कर दिये।
इस संदर्भ में
आवेदक दुलारचंद राम
ने मोबाइल पर
बताया कि वासगीत
पर्चा बन गया
है। केवल अधिकारियों
का हस्ताक्षर होना
शेष है। आवेदन
पर अधिकारियों का
हस्ताक्षर होने के
बाद वासगीत पर्चा
वितरण कर दिया
जाएगा।
महादलितों
को अगर पर्चा
निर्गत हो जाएगा।
तो मान लेना
पड़ेगा कि आवेदन
देने के बाद
कार्रवाई शुरू कर
दी जाती है।
कांग्रेस और राजद
की सरकार ने
वासगीत पर्चा निर्गत करने
की कार्रवाई ही
नहीं है।
आलोक
कुमार