Saturday, 7 December 2013

बच्चे एवं बच्चियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में मजा लूटा



पालीगंज। पटना जिले के पालीगंज प्रखंड में पूरे उत्साह के साथ मध्य और उच्च विघालय के बच्चे एवं बच्चियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में मजा लूटा। हरदम पढ़ाई-लिखायी से पस्त बच्चों ने मस्त होकर आयोजित बाल-खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिये। यह अवसर गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति, पालीगंज ने दिया था। स्थानीय चन्ढोस उच्च विघालय के खेल मैदान में 320 बच्चों ने प्रतियोगिता में शिरकत किये।
इस बार प्रायोजित बच्चों के साथ मध्य विघालय और उच्च विघालयों के भी बच्चों को शामिल किया गया। इसकी सहमति एक्षन एड ने दिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से धीमी साइकिल रेस, 200 मीटर रेस,100 मीटर रेस, सूई में धागा डालो, हाडी फोड़ों आदि खेल आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान 30 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार देकर हौसल्ला बढ़ाया गया। ये आयशा परवीन, अंशु कुमारी, मधु कुमारी, खुशबू कुमारी, कांति कुमारी, रूही परवीन आदि हैं। सामाजिक कार्यनेत्री डा.शरद कुमारी के करकमलों से चन्ढोस उच्च विघालय के शिक्षक योगेन्द्र नारायण मिश्र, शहजाद खां, चन्द्रवती देवी और संजय कुमार को पुरस्कार दिया गया। इसके पहले प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक बाबूलाल चौहान ने सभी बच्चों को टी-शर्ट पहनाकर खेल का प्रारंभ करवाया। इस टी-शर्ट परबेटी जिन्दाबादलिखा गया था। यह इस बात की घोतक है कि हम अपने बेटियों को हर जगह प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इस टी-शर्ट पहनते ही बच्चियों के चेहरे पर चमक और खुशी दिखायी दे रही थी। इस अवसर पर संजय यादव, पूनम देवी,कृष्णा देवी, राजमणि देवी, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता देखने और भाग लेने वाले सभी बच्चों को कलम दिया गया।
मालाश्री