Sunday, 23 February 2014

3 रूपये में चावल और 2 रूपये में गेहूं मिलेगा



दानापुर। बिहार में 1 फरवरी को खाघ सुरक्षा अधिनियम-2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लागू कर दिया। इसको लागू करने के बाद बिहार अव्वल स्थान प्राप्त कर लिया है। इसको लेकर अधिकारी काफी खुश हैं।
आज रविवार को बिहार राज्य खाघ निगम के प्रबंध निदेशक डा.दीपक प्रसाद ने प्रगति ग्रामीण विकास समिति की रजत जयंती के अवसर पर कहा कि सरकार ने अब गरीबों को 8 तरह की सुविधा प्रदान करेगी। सरकार कटिबद्ध है कि केवल गरीबी रेखा के सीमांकन करते समय केवल राशि और कैलौरी से ही नहीं बल्कि गरीबों की जिंदगी में आमूलचूक सुधार हो सक। आजादी के बाद हम रोटी,कपड़ा और मकान उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्यशील थे। उसमें परिवर्तन करके रोटी,कपड़ा,मकान, शिक्षा और चिकित्सा को जोड़ा गया। इसमें अब सरकार ने परिवर्तन करके रोटी, कपड़ा, मकान ,शिक्षा, स्वस्थ्य, रोजगार, वातावरण और स्वच्छता उपलब्ध करायी जाएगी। एक व्यक्ति को पांच किलो अनाज मिलेगा। 3 रूपये में चावल और 2 रूपये में गेहूं मिलेगा। मोटा अनाज 1 रूपया में मिलेगा। पहले की ही तरह 25 लाख अंत्योदय परिवारों को अनाज मिलेगा। किसी तरह की धांधली को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एसएमएस अलर्ट का उपयोग किया जाएगा। अगर आप चाहते हैं तो फ्री सर्विस नम्बर 18003446194 पर मोबाइल नम्बर  पंजीकृत करा सकते हैं।
आलोक कुमार


No comments: