
बिहार
विधान सभा के
अध्यक्ष उदय नारायण
चौधरी ने दीप
जलाकर गैर सरकारी
संस्था प्रगति ग्रामीण विकास
समिति की रजत
जयंती का उद्घाटन
किया। इसके अलावे
प्रगति भवन का
लोकार्पण भी किया।
राजनीति
क्षेत्र में आने
के पहले सामाजिक
कार्यकर्ता की तरह
कार्य करने वाले
श्री चौधरी ने
कहा कि प्रारंभ
में रोटी,कपड़ा
और मकान के
बारे में बात
करते थे। अब
उसमें शिक्षा और
स्वास्थ्य को भी
जोड़ दिया है।
इसको लेकर जोरदार
ढंग से कार्य
करने की जरूरत
है। आज गरीब
लोगों से रोटी,
कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य
और शिक्षा से
वंचित किया जा
रहा है। मगर
सरकार का प्रयास
हो रहा है,
गरीबों न्यूनतम सुविधाओं को
उपलब्ध कराया जाए।
ऑक्सफैम
इंडिया के क्षेत्रीय
प्रबंधक प्रविन्द कुमार प्रवीण
ने आज रविवार
को कहा कि
आजादी के 66 बरस
में दूध से
मंगहा पानी बिक
रहा है। यह
एक साजिश के
तहत किया जा
रहा है। प्रकृति
प्रदत्त पानी को
बंद बोतल में
करके कीमत बटोरी
जा रही है।
गैर
सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण
विकास समिति की
रजत जयंती के
अवसर पर आगे
कहा कि जमीन
की जंग को
जन आंदोलन बनाने
वाले लोग भूख
और जमीन की
लड़ाई को अंतिम
मुकाम तक पहुंचाने
में पीछे नहीं
पड़े। इस आंदोलन
को विस्तारित करने
की जरूरत है
ताकि सरकार भूख
और जमीन के
मुद्दे को गंभीरता
से ले। साफ
तो पर कहा
कि जमीन ही
मूल्यवान वस्तु है। जमीन
ही सामाजिक और
राजनीतिक औकांत तय करती
है। इस अवसर
पर अल्पसंख्यक आयोग
की उपाध्यक्ष पद्मश्री
सुधा वर्गीज ने
कहा कि नारी
शिक्षा को मजबूती
से लागू करने
की जरूरत है।

आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment