Saturday, 8 February 2014

गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा जन घोषणा पत्र तैयार


फैजाबाद। आजकल गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा जन घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है। इस घोषणा पत्र को राजनीतिक दलों की चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करवाया जाएगा।
अभी फैजाबाद से जन घोषण पत्र का प्रारूप प्राप्त हुआ है। इसको चुनौतीपूर्ण लोगों की चुनौतिया और मांग के रूप में दर्शाया गया है।
श्री निवास वर्मा और रामानन्द मौर्य ने बताया कि  हमारी मांग है कि जहां-जहां सरकार की ओर से प्रसव स्थान बनाया गया है, वहां बच्चों को नर्सरी (प्राथमिक उपचार केन्द्र) भी होना चाहिए। फैजाबाद जिला अस्पताल में तत्काल प्राथमिक शिशु उपचार केन्द्र बनाया जाए। संयुक्त राष्ट्र की विकलांगता के संबंध में भारत सरकार ने जिसको पर हस्ताक्षर किया है, उसको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। प्राथमिक विघालय से लेकर उच्च स्तर तक को शिक्षा के लिए विकलांगता के औसत अनुरूप शिक्षकों को प्रशिक्षित कर नियुक्त किया जाना चाहिए।  समाज के मानसिकता में बदलाव के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर प्रचार प्रसार होना चाहिए। जहां विकलांग समुदाय हो,उसी स्थान पर सुविधाएं देना चाहिए। रोजगार को सामुदायिकता के आधार पर प्रत्येक शहरों में व्यवस्था करनी चाहिए। 
आलोक कुमार