पटना। इस जिले के पटना सदर प्रखंडान्तर्गत नकटा ग्राम पंचायत के बिन्द टोली में दिनांक 20 मार्च 2014 की
रात 10.25 मिनट में आग लग गयी। खाना बनाते समय उठी आग की चपेट में आकर झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इसकी आगोश में दर्जनों झोपड़ियां राख में तब्दील हो गयी।
इस प्रत्याशित आग की बिकरालता को रोकने के लिए लोगों ने मोटर पम्प का सहारा लिए। पाइप से गंगा नदी का पानी झोपड़ियों में डालने लगे। कोई सवा घंटेे के मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना दीघा थाना और फायर बिग्रेड को दी। रास्ता संक्रीण होने के कारण दमकल की गाड़ियां बिन्द टोली तक नहीं पहुंच सकी। दरअसल बिन्द टोली बन रहे दीघा रेल पुल के समीप है। इसके कारण ही चारों तरफ से बिन्ट टोली को घेर दिया गया है। तटबंध और पाये निर्माण होने से आवागमन बाधित होने से गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकती है। बिन्द टोली के लोगों ने सूची जारी की है।
No comments:
Post a Comment