जनादेश 2007 और जन सत्याग्रह
2012 सत्याग्रह पदयात्रा में पांव-पांव चलने वाले वंचित समुदाय को केन्द्र सरकार राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति का तोहफा देने जा रही है। भूमि संसाधन विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने 24 जुलाई,
2013 को राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति (प्रारूप) को सार्वजनिक किया है। ताकि चर्चा एवं टिप्पण्यिां किया जा सके। मिलने जा रहा है।
ग्वालियर से 25 हजार की संख्या में पांव-पांव चलकर दिल्ली जाने वाले वंचित समुदाय को केन्द्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति का तोहफा मिलने जा रहा है। राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति (प्रारूप) को जनता के दरबार में भेजकर सुझाव देने का आग्रह किया गया है। इसको लेकर प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्तावधान में 25 अगस्त को 10 बजे से अनुग्रह नारायण सिंहा समाज अध्ययन संस्थान के सभागार में राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति के मसौदे पर राज्यस्तरीय परिसंवाद का आयोजन किया गया है।