Alok Kumar
पटना। अभी - अभी
भारत
को
पोलियो
मुक्त
देश
घोषित
किया
गया।
स्वास्थ्य
विभाग
और
उनसे
जुड़े
लोगों
के
मेहनत
का
रंग
दिखा।
अभी
इनके
पोलियो
मुक्त
होने
के
जश्न
की
खुमारी
खत्म
भी
पूरा
नहीं
हुआ
कि
पटना
जिले
के
अलग - अलग
प्रखंडों
के
गांव
से
बच्चे
को
पोलियो
होने
का
लक्षण
दिखाई
पड़
गए।
पोलियो
के
लक्षण
दिखाई
पड़ने
से
स्वास्थ्य
विभाग
में
हलचल
मच
गया
है।
वास्तव
में
पोलियो
ने
फन
उठाए
लिए
हैं।
इसको
लेकर
चिकित्सक
जांच
में
जुट
गए
हैं।
पटना
जिले
के
दनियावां
प्रखंड
के
तोप
गांव
के
चार
वर्षीय
बालक
के
पैर
में
और
धनरूआ
प्रखंड
के
नदवां
गांव
के
ढाई
वर्षीय
बालक
के
चेहरे
में
पोलियो
का
लक्षण
दिखाई
पड़ने
लगा
है।
तोप गांव के चार वर्षीय बालक पीयुष कुमारः पटना
जिले
के
दनियावां
प्रखंड
के
तोप
गांव
के
चार
वर्षीय
बालक
पीयुष
कुमार
के
पैर
में
अचानक
पोलियो
के
लक्षण
दिखाई
पड़े।
इसकी
सूचना
मिलते
ही
दनियावां
प्राथमिक
स्वास्थ्य
केन्द्र
के
चिकित्सक
जांच
में
जुट
गये
हैं।
साथ
ही
इसकी
सूचना
डब्ल्यूएचओ
की
टीम
को
दी
गयी
है।
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार
तोप
गांव
निवासी
राजकिशोर
सिंह
के
पुत्र
पीयुष
कुमार
के
पैर
में
अचानक
पोलियो
के
लक्षण
दिखाई
पड़े।
इसके
बाद
परिजनों
ने
तत्काल
इसकी
सूचना
दनियावां
प्राथमिक
स्वास्थ्य
केन्द्र
के
चिकित्सा
प्रभारी
को
दी।
चिकित्सा
प्रभारी
डॉ .
नौशाद
अली
ने
बच्चे
की
सघन
जांच
की तथा स्टूल टेस्ट
पूना
स्थित
प्रयोगशाला
में
भेजा
गया।
जांच
रिपोर्ट
आने
के
बाद
ही
कुछ
बता
पाना
उचित
होगा।
नदवां गांव के ढाई वर्षीय बालक नीतीश कुमारः पटना जिले के
ही
धनरूआ
प्रखंड
के
नदवां
गांव
के
ढाई
वर्षीय
बालक
नीतीश
कुमार
के
चेहरे
में
पोलियो
का
लक्षण
दिखाई
पड़े।
वैसे
ही
नीतीश
कुमार
के
पिता
विनोद
दास
ने
उठाकर
बेलागंज
प्रखंड
के
स्थित
चाकंद
ले
गए।
वहां
पर
कोई
चिकित्सक
हैं।
पोलियो
से
प्रभावित
बच्चों
का
इलाज
बेहतर
ढंग
से
करते
हैं।
इसके
पहले
स्वास्थ्य
उप
केन्द्र , नदवां
की
महिला
स्वास्थ्यकर्मी
ने
14.3.2014 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,
धनरूआ
में
नीतीश
कुमार
को
ले
जाकर
दिखाया
गया।
वहां
पर
विटामिन
की
दवा
देकर
भेज
दिया
गया।
अभी
प्राथमिक
स्वास्थ्य
केन्द्र ,
धनरूआ
के
चिकित्सक
जांच
कर
लिए
हैं।
आवश्यक
जांच
के
लिए
सैम्पल
को
भेज
दिया
गया
है।
स्वास्थ्य उप केन्द्र , नदवां में नियमित टीकाकरण भीः राष्ट्रपिता
महात्मा
गांधी
के
जन्म
दिन
के
अगले
दिन
नीतीश
कुमार
3.10.2011 को जन्म हुआ है।
इसको
बीसीजी
14 . 12 . 2011
को ,
प्रथम
डीपीटी
13 . 01 . 2012
को ,
द्वितीय
डीपीटी
10 . 02 . 2012
को
और
तृतीय
डीपीटी
14 . 03 . 2012
को
मिला।
इसके
बाद
मिजल्स
10 . 8 . 2012
को
और
प्रथम
बुस्टर
12 . 7 . 2013
को
मिला।
इसके
अलावे
नियमित
पोलियो
की
खुराक
दी
जाती
थी।
No comments:
Post a Comment