Friday 16 January 2015

संविदा में बहाल नर्सेंज का अनशन तुड़वाया


बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मंगल पांडेय ने जूस पिलाया
3 जनवरी से अनशन पर थीं नर्सेंज

पटना। स्थायी नियुक्ति करने की मांग पर अनशन कर रही थीं नर्सेंज। संविदा पर बहाल नर्सेंज 20 नवम्बर 2014 से मांग कर रही थीं। उनकी मांग पर ध्यान नहीं देने के कारण नाराज होकर नर्सेंज 3 जनवरी से अनशन कर रही थीं। इसे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मंगल पांडेय ने जूस पिलाकर तुड़वा दिया है।

अनशकारियों ने अनशन तोड़ा है। धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग ने 2011 में संविदा पर बहाल को लेकर नियम बनाया था। इसके बाद 2013 में भी कानून बनाया था। नौकरशाहों ने जानबूझकर 2011 में निर्मित कानून के आधार को ही मानकर हमलोगों के साथ व्यवहार किया है। इसका नतीजा सामने हैं। सत्याग्रह के तहत हरेक तरह का कार्यक्रम किया गया। अगर नौकरशाहों के द्वारा 2013 कानून को लागू करते तब इस तरह का सत्याग्रह करने की जरूरत पड़ती ही नहीं। सामान्य दिनों की तरह नर्सेंज कार्य करती रहती।
आलोक कुमार

No comments: