Saturday, 5 March 2022

प्रखंड स्तरीय छात्रवृत्ति सत्यापन समिति द्वारा सत्यापित 9943 आवेदनों को अनुमोदित किया

 गया। उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड स्तरीय छात्रवृत्ति सत्यापन समिति द्वारा सत्यापित 9943 आवेदनों को अनुमोदित किया गया।

 ध्यातव्य है कि बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजातिध् पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया गया। यह आवेदन वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2022-23 के लिए आमंत्रित किया गया, जिसमें कुल 112839 आवेदन प्राप्त हुए। 

 जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रा0शि0 एवं सर्व शिक्षा अभियान असगर आलम खाँ द्वारा बैठक में बताया गया कि अभी तक कुल आवेदनों में से 9943 आवेदनों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सत्यापित किया गया है जबकि 484 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं तथा 431 आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। पेश 101981 आवेदनों का सत्यापन किया जाना बाकी है।

 बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने अभी तक एक भी आवेदन का सत्यापन नहीं करने वाले बाराचट्टी, डोभी, गुरूआ, मानपुर, नगर निगम उत्तरी, नगर प्रखंड, नीमचक बथानी, परैया, टिकारी तथा वजीरगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। 

उपविकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि तत्काल इन सभी प्रखंडों के प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से विलम्ब के सम्बंध में स्पष्टीकरण पृच्छा की जाय। अगली बैठक 12 मार्च से पूर्व शत-प्रतिशत सत्यापन पूर्ण करने के लिए निदेशित किया गया। अगली बैठक से पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने पर इनके वेतन स्थगन एवं विभागीय कार्रवाई  कार्रवाई की जाय।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि सर्वश्री महेश विद्यार्थी, जितेन्द्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री जितेन्द्र कुमार, डॉ0 गणेश प्रसाद, रंजन कुमार एवं अमित कुमार आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

No comments: