जमुई। ऑक्सफैम के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले महिला नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।इस प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने वालों को कृषि और भूमि सुधार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
जमुई जिले के सिकन्दरा प्रखंड में स्थित कृषि भवन में दो दिवसीय महिला नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मिलने वाले अनुदानों का जिक्र किया गया।अनुदान प्राप्त करने के लिए तरकीब बताया गया। दलित एव आदिवासियों को आजीविका के क्षेत्र में किस तरह तरक्की करेंगे। उसके बारे में प्रक्रिया के तहत कदम उठाने पर बल दिया गया। शिरकत करने वाली महिलाओं का आह्वान किया गया कि अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता करें। ऐसा करने से अधिकारीगण समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पहल करेंगे।
इस शिविर में शामिल झमियां देवी ने बताया कि काफी परिश्रम करने के बाद सिकन्दरा प्रखंड से 13 महिला किसानों को बीज और डीजल आदि का अनुदान मिला है। इनको जैविक और रसायनिक खाद भी मिला। कुछ महिला किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी मिला है।
इसका संचालन सुधीर मांझी , मीना देवी , हजारी प्रसाद वर्मा , मंजू डुंगडुंग आदि ने किया।
Alok Kumar
No comments:
Post a Comment