आज 19 जून को सीओ साहब को अभिमन्यु नगर में आकर महादलित पर्चाधारियों की जमीन की सीमांकन कर जमीन पर काबिज कर देना था। सो सीओ साहब, दानापुर अंचल कार्यालय से बाहर ही नहीं निकले। नरेश मांझी नामक सामाजिक कार्यकर्ता जब सीओ, दानापुर को फोन किया तो उनका स्पष्ट कहना था कि आपलोग कर्मचारी से संर्पक करें। हुजूर, आपके ही नेतृत्व में सीमांकन कर महादलितों को जमीन सौंपना था। इस समय दानापुर अंचल के अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल हैं। इनको दानापुर अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी राहुल कुमार ने सीमांकन कर जमीन देने का आदेश निर्गत किया गया था। महादलितों को 1987-88 में जमीन दी गयी थी। इनका जमीन पर कब्जा नहीं है। सो महादलित एसडीओ साहब के पास पहुंचे थे। 26 साल से महादलित भटक रहे हैं। अब सवाल है कि सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी न्याय दिलवा पाएंगे?
Alok Kumar
No comments:
Post a Comment