Saturday 25 October 2014

सिस्टर पुष्पा का देहावसान



पटना। एक सिस्टर की मौत हो गयी है। पवित्र ह्नदय धर्म समाज की सिस्टर पुष्पा को कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्त्ती किया गया था। चिकित्सकों और परिचारिकाओं के अथक प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका। पूरी तरह से तैयार करके एक कमरे में शव रखा गया है। जहां धर्म समाज और अन्य लोग जाकर दर्शन कर रहे हैं। फूल से सजाने का कार्य किया गया है। यहां पर मोमबर्त्ती जलाया जा रहा है।

शनिवार 25 अक्टूबर 2014 को 9 बजे से प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में पवित्र मिस्सा होगा। सिस्टर को कुर्जी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। परिजन और अन्य लोग पवित्र मिस्सा और अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बहुत लोग आ गए हैं। और बहुत लोग आ रहे हैं। सभी लोग चाहते हैं कि सिस्टर के पार्थिव शरीर को देखे और ईसाई धर्मरीति के साथ दफनाते समय रहे। पार्थिव शरीर को मिट्टी दे सके। 

बताते चले कि सिस्टर पवित्र ह्नदय धर्म समाज की हैं। उनका जन्म मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के मोरफा पल्ली में हुआ। मोरफा पल्ली सीतामढ़ी जिले में है।इनके निधन पर शोक व्यक्त किया जा रहा है। फिलवक्त सिस्टर का शव को कुर्जी हॉस्पिटल में रखा गया है।

इधर कुर्जी कब्रिस्तान में दफनाने की जगह को तैयार की जा रही है। राजू ग्राबिएल को जिम्मेवारी सौंपा गया है।


आलोक कुमार

No comments: