पटना। ईसाई समुदाय भी इस्तेमाल करने
लगे हैं सोसल मीडिया फेसबुक। हां, सोसल वर्क करने वाले याजकवर्ग विस्तार से फेसबुक
पर लिखने और पेस्ट करने का काम कर पा रहे हैं।
वहीं लोकधर्मीवर्ग ‘आमेन’
और लाइक से काम निकालने का काम कर रहे हैं। याजकवर्ग में मोकामा की नगरी में कार्यरत
मोकामा पल्ली पुरोहित फादर एंड्रू राजा हैं। जो 9 दिनों तक नोवेना के बारे में लिखे
और फोटो अपलॉड किये। वहीं कोन्सटंट लीवन्स अस्पताल सह रिसर्च सेन्टर ( सी एल एच आर
सी ) मांडर में कार्यरत चिकित्सा विभागाध्यक्ष सिस्टर आइरिन कुजूर हैं जो अपने समाज
और हॉस्पिटल के बारे में लिखती रहती हैं। उसी तरह सिस्टर लीमा रोज हैं। जो घरेलू कामगार
यूनियन के कार्य को उल्लेख करती रहती हैं। आप लोगों से निवेदन है कि क्रिश्चियन कम्युनिटी
फोरम में न्यूज पेस्ट करें। ऐसा करने से न्यूज को साप्ताहिक विवरण टाइम्स में और अनेकों
ब्लॉग में प्रेषित किया जाएगा। अगर बहुत ही स्तरीय न्यूज रहा तो राष्ट्रीय पत्रिका
सरस सलिल में भी भेजा जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके संस्थान और कार्यस्थल के
बारे में लिखे तो टी.ए./डी.ए.पर आवाजाही किया जा सकता है।
यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि हम अपनी
बातों को सहज ढंग से व्यक्त कर सकें। इसमें याजकवर्ग और लोकधर्मी वर्ग फायदा उठा सकते
हैं। सकारात्मक और नकारात्मक न्यूज को बेहतर ढंग से सुधारात्मक कदम उठाने के लिए सरकार
और मिशनरी सरकार के समक्ष रखा जा सकता है। इसमें संकोच करने की आवश्यकता नहीं है। कुछ
लोग समझते हैं कि राजनीतिक दलों में जाना चाहिए। आप किधर भी जा सकते हैं। अपने दल के
बारे में पक्ष रख सकते हैं। मगर मर्यादा में रखकर बातों को रखे। यह ख्याल रखना चाहिए।
आपस में विवाद करने की जरूरत नहीं है। अखबारों में भी तरह-तरह की खबर प्रकाशित होती
है। झूठ और अफवाहों पर आधारित खबर न प्रेषित करें।
यह जगजाहिर है कि हमलोग अल्पसंख्यक
समुदाय हैं।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment