अब्बा जलीलूर रहमान 31 दिनों से हड़ताल में जमे हैं
हुजूर लोगों के द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है.
पटना। ऐतिहासिक कारगिल चौक के पास 31 दिनों से भूख हड़ताल जारी है। माननीय पटना उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश पारित कर जिलाधिकारी और मुख्य मलेरिया पदाधिकारी को अधिकृत किया है। अभी तक नौकरशाहों के द्वारा कदम नहीं उठाया गया। इससे आक्रोशित होकर 10 नवम्बर से बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी यूनियन ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसमें पटना जिले के बख्त्यिारपुर प्रखंड के पुरवारी टोला के जलीलूर रहमान भी शामिल हैं। बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी जलीलूर रहमान को बेहाल देखकर परेशान हो उठी थीं अब्बू जलीलूर रहमान की लाडली बेटी बरिसा रहमान। किसी के सहारे पुरवारी टोला से कारगिल चौक चली आयीं।
आंदोलन स्थल पर लाडली बेटी बरिसा रहमान ने कहा कि मैं डी.एम.अंकल से अपील करती हूं कि अब्बा और उनके सहकर्मी की मांग मान लें। इस ठंडक मौसम में परेशान हैं। अब्बा घर में नहीं रहते हैं। अम्मी के साथ बच्चे भी बेहाल हो उठते हैं। प्लीज,प्लीज अंकल, डू सबथिंग फोर..........।
अब अभय कुमार सिंह,जिलाधिकारी,पटना का कर्त्तव्य है कि बच्ची की अपील सुने और यथाशीद्य्र कार्रवाई करें।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment