अब
प्रार्थनालय में सामूहिक प्रार्थना करना भी महफूज नहीं?

गुड न्यूज
सेंटर के संस्थापक पास्टर कमलेश कुमार कहते हैं कि 11 जनवरी को 11 बजे माधव नगर गली नम्बर 2 काको रोड, थाना जहानाबाद
में उपस्थित प्रार्थनालय में सैकड़ों लोग मिलकर सामूहिक प्रार्थना में मग्न थे। सभी
भक्तगण आंख बंद करके परमेश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। इस बीच 50 से 60 हमलावर
प्रार्थना भवन में उपस्थित लोगों पर हमला बोल दिए। जबतक धार्मिक भाई-बहन कुछ समझ
पाते हमलावर ने बिजली गूल कर दिए। अंधेरे का फायदा उठाकर निहत्थे लोगों को लाठी और
डंडो से मारना-पीटना शुरू कर दिए। महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। दिल भर से पीटा और
नारा भी बुलंद किए। बजरंग दल जिन्दाबाद, आरएसएस
जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद का नारा बुलंद किए।
इन लोगों की आंतरिक शक्ति के बल पर प्रार्थनालय में धमाल मचाया। सभी समानों को
तोड़फोड़ दिए। अंधेरी नगरी में चौपट राजा के कारण मोबाइल,पर्स आदि लूट लिए। सबके सब ईसाई हैं इनको काट डालो, मार डालो और लूट लो और तो और अश्लील गालियों की बौछार करते रहे। विडम्बना
है कि प्रार्थना करने आए विजय कुमार मोची और सुरेश कुमार सिंह को जबर्दस्ती कॉलर
पकड़कर मारते-पीटते खिंचते ले गए। इन दोनों पर आरोप लगाया कि दोनों धर्म परिवर्तन
करा रहे थे। जो सच्चाई से कोसो दूर की बात है।

इस बीच
पास्टर कमलेश कुमार को 14 जनवरी को पटना
के कुर्जी होली फैमिली अस्तपाल में भर्त्ती कराया गया। डा. अभिषेक कुमार चन्द्रा
ने इलाज करके 18 जनवरी को अस्तपाल से छुट्टी दे दी
है। पास्टर को दीवार में ढकेल-ढकेलकर पिटाई की गयी है। सिर और कान में चोट है। कान
की झिल्ली में छिद्र हो गया है। इलाज के लिए दिल्ली जाएंगे।
पुलिस ने
कार्रवाही के तौर पर विष्णु और गणेश को पकड़कर पूछताछ करके छोड़ दिया है। एफआरआई में नामजद आरोपी छुट्टे सांढ़ की तरह विचरण कर रहे हैं।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment