Tuesday, 14 April 2015

कप्तान रोहित शर्मा तीन मैच में दो बार शून्य पर आउट

लगातार तीन मैच हारकर हाशिए पर मुम्बई इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा तीन मैच में दो बार शून्य पर आउट
पटना।आई.पी.एल.में लगातार तीन मैच हारकर हाशिए पर मुम्बई इंडिया। वहीं लगातार तीन मैच में जीत दर्ज करके राजस्थान रॉयल शिखर पर जा पहुंचा। इसके पहले मुम्बई इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए मुम्बई ने 164 रन बना लिए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल ने 5 गेंद रहते 7 विकेट से मैच जीत ली। मैन ऑफ दी मैच एस स्टीव बनें। स्टीव ने अविजित 79 रन बनाए। संक्षिप्त स्कोर 164/5(20) और रास्थान 165/3(19.1).


आलोक कुमार

No comments: