Saturday, 2 May 2015

संत कैरेंस हाई स्कूल ने जीता



संत माइकल हाई स्कूल के दीपक कुमार मैन ऑफ द सीरीज घोषित

पटना।15 वें फादर पेडरो अररूपे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है संत कैरेंस हाई स्कूल ।संत कैरेंस हाई स्कूल ने संत माईकल हाई स्कूल को 33 रनों से हरा दिया है। इसके पहले टी-20 के फाइनल मैच में संत कैरेंस हाई स्कूल के कप्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निश्चय लिया। संत माइकल स्कूल स्कूल के गेंदबाजों ने सटिक गेंदबाजी कर संत कैरेंस हाई स्कूल के एक ऑपनर को शून्य पर आउट कर दिया।इसके कारण संत कैरेंस दबाव में आ गया। संभल-संभल कर खेल कर संत कैरेंस ने निर्धारित 20 ऑवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बना लिए। इसके जवाब में 20 ऑवर भी संत माइकल हाई स्कूल नहीं खेल सका। उसके सभी बल्लेबाज 93 रन ही बनाकर ढेर हो गए।

प्रत्येक साल फादर पेडरो अररूपे की स्मृति में टूर्नामेंट आयोजित की जाती है। इस बार आठ टीमों ने हिस्सा लिए। इन आठों टीमों को 2 दलों में विभक्त की गयी है।पूल में संत माइकल हाई स्कूल(टीम-ए), डी.ए.वी.,बी.एस.ई.बी., संत माइकल हाई स्कूल(टीम-बी) और लिटेरा वैली स्कूल है। पूल बीमें संत कैरेंस हाई स्कूल, डॉन बोस्को एकेडमी, संत डोमनिक सावियो हाई स्कूल और लोयला हाई स्कूल है। संत कैरेंस हाई स्कूल ने डॉन बोस्को एकेडमी,संत डोमनिक सावियो हाई स्कूल और लोयला को पराजित किया। वहीं संत माइकल हाई स्कूल (टीम-ए) ने लिटरो वैली स्कूल,डी.ए.वी.,बी.एस.ई.बी. और संत माइकल हाई स्कूल (टीम-बी) को हराया। प्रथम सेमीफाइनल में संत माइकल हाई स्कूल (टीम-ए) ने लोयला हाई स्कूल को और द्वितीय सेमीफाइनल में संत कैरेंस हाई स्कूल ने डी.ए.वी.,बी.एस.ई.बी को पराजित किया। इस तरह संत माइकल हाई स्कूल और संत कैरेंस हाई स्कूल की भिड़ंत फाइनल में हुआ। सभी मैच संत माइकल हाई स्कूल के मैदान में खेला गया।

संत माइकल हाई स्कूल के मैदान में फाइनल मैच के अवसर पर आयोजित समारोह कार्यक्रम में पटना जिले के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह थे। इस अवसर पर संत कैरेंस हाई स्कूल के डायरेक्टर डॉनाल्ड जी, स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह,संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर पीटर, रेक्टर फादर जोस मरिपुरम,फादर एडिसन आमस्ट्रॉग आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर संत कैरेंस ने डायरेक्टर डॉनाल्ड ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दिए। खासकर संत कैरेंस हाई स्कूल के खिलाड़ियों को बधाइ्र दिए कि आपलोगों ने बेहतर खेल भावना से क्रिकेट खेले और दर्शकों को आनंद दिए। उपविजेता संत माइकल स्कूल के खिलाड़ियों को निराश नहीं होने पर बल दिया। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेने को कहा कि आउट होने के बाद समीक्षा करते थे कि किस तरह से आउट हुए। उस पर मेहनत करते थे। जिसका परिणाम सामने है।

विजेता और उपविजेताओं के सभी 15 खिलाड़ियों को कप और प्रमाण पत्र दिया गया। 15 वें फादर पेडरो अररूपे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर संत माइकल हाई स्कूल के मार्टिन ख्रीस्तोफर ,बेस्ट विकेटकीपर संत कैरेंस हाई स्कूल के चांदमणि, बेस्ट बैट्समैन हर्ष राज,बेस्ट फील्डर संत माइकल हाई स्कूल के प्रणव और मैन ऑफ द सीरीज संत माइकल हाई स्कूल के दीपक कुमार को अवार्ड दिया गया। इस टूर्नामेंट में अंपारिंग करने वाले जसीम अहमद,अनीष अहमद और वसीम अमहद को , संत माइकल हाई स्कूल के कोच अमरीश कुमार झा और संत कैरेंस हाई स्कूल के कोच मनोज कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान की गयी। टूर्नामेंट के संयोजक राकेश कुमार सिंह और विपीन कुमार लकड़ा को भी स्मृति चिन्ह दी गयी।

आलोक कुमार




No comments: