बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी के सचिव ने
मनरेगा कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया को बरकरार रखा
पटना। बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी के सचिव प्रदीप कुमार के द्वारा मनरेगा कर्मियों पर दण्डात्मक कार्रवाई किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। 14 मई 2015 को सभी जिला पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक, सभी उप विकास आयुक्त-सह-अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक को पत्रांक 231449 के माध्यम से कहा गया है कि बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी के विभागीय पत्रांक 200331 दिनांक 9 सितम्बर 2014 से मनरेगा कर्मियों का संविदा रद्द करने अथवा एफ0आई0आर0 करने के पूर्व संबंधित कर्मियों पर लगाये गये आरोप के संबंध में संपूर्ण साक्ष्य एवं उसकी पूर्ण विवरणी प्रशासी विभाग को भेजकर उसपर प्रशासी विभाग का परामर्श प्राप्त करने का निदेश दिया गया था।
इस क्रम में दंड निर्धारण एवं अपील निष्पादन की वैधानिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए पूर्व के विभागीय पत्रांक 8574 दिनांक 22 सितम्बर 2009 के आलोक में मनरेगा कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया को बरकरार रखा जाता है। तदनुसार विभागीय पत्रांक 200331 दिनांक 9 सितम्बर 2014 को विलोपित किया जाता है।
आलोक कुमार
मनरेगा कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया को बरकरार रखा
पटना। बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी के सचिव प्रदीप कुमार के द्वारा मनरेगा कर्मियों पर दण्डात्मक कार्रवाई किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। 14 मई 2015 को सभी जिला पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक, सभी उप विकास आयुक्त-सह-अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक को पत्रांक 231449 के माध्यम से कहा गया है कि बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी के विभागीय पत्रांक 200331 दिनांक 9 सितम्बर 2014 से मनरेगा कर्मियों का संविदा रद्द करने अथवा एफ0आई0आर0 करने के पूर्व संबंधित कर्मियों पर लगाये गये आरोप के संबंध में संपूर्ण साक्ष्य एवं उसकी पूर्ण विवरणी प्रशासी विभाग को भेजकर उसपर प्रशासी विभाग का परामर्श प्राप्त करने का निदेश दिया गया था।
इस क्रम में दंड निर्धारण एवं अपील निष्पादन की वैधानिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए पूर्व के विभागीय पत्रांक 8574 दिनांक 22 सितम्बर 2009 के आलोक में मनरेगा कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया को बरकरार रखा जाता है। तदनुसार विभागीय पत्रांक 200331 दिनांक 9 सितम्बर 2014 को विलोपित किया जाता है।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment