प्रखंड और
जिला स्तर पर आंदोलनरत पंचायत रोजगार सेवक प्रदेश में आ धमके
कारगिल
चौक पर बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी के सचिव प्रदीप कुमार पर बरसे
पटना।
राजधानी में फेबीकॉल की तरह चिपकने आ गए हैं पंचायत रोजगार सेवक।अबतक प्रखंड और
जिला स्तर पर ही पंचायत रोजगार सेवक आंदोलन कर रहे थे। अब सभी पंचायत रोजगार
सेवकों को कारगिल चौक पर बुला लिया गया है। अब समवेत स्वर से सरकार के खिलाफ आवाज
बुलंद करना शुरू कर दिए हैं।हालांकि, राजधानी में
बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के बैनर तले 1 मई से ही अनशन पर डटे हैं।इनका एकमात्र मांग है पंचायत सचिव के पद पर
समायोजित कर दें।अब नारा भी बुलंद करने लगे हैं‘ एक भी पंचायत सेवक छूटे नहीं,समायोजन तंत्र
टूटे नहीं। आधी रोटी खाएंगे और समायोजन का आदेश लेकर जाएंगे। इस तानाशाही आदेश के
खिलाफ पंचायत रोजगार सेवक बिफर रहे थे।

इस क्रम
में दंड निर्धारण एवं अपील निष्पादन की वैधानिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए
पूर्व के विभागीय पत्रांक 8574 दिनांक 22 सितम्बर 2009 के आलोक में
मनरेगा कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया को बरकरार रखा जाता है।
तदनुसार विभागीय पत्रांक 200331 दिनांक 9 सितम्बर 2014 को विलोपित किया
जाता है।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment