Friday, 2 June 2023

मंत्री एवं मुख्य सचिव ने बच्चों से खाने, पीने, रहने, किताबें, खेलने इत्यादि के संबंध में पूरी जानकारी लिया

 

गया.माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार मोहम्मद जमा खान, मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबहानी द्वारा आज सेवा नगर कॉलोनी स्थित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास एवं अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया.

      अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव ने बच्चों से खाने, पीने, रहने, किताबें, खेलने इत्यादि के संबंध में पूरी जानकारी लिया. साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था पर माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव ने खुशी प्रकट किया.उन्होंने बच्चों को और मेहनत से पढ़ने को कहा.

      अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान मेस में बन रहे खाना, वाटर कूलर इत्यादि को घूम घूम कर देखा.उन्होंने लाइब्रेरी में कंपटीशन यथा एसएससी रेलवे बैंक सिविल सर्विसेज इत्यादि की किताबें रखने का निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों को कहा कि कोई भी परीक्षा हार्ड नहीं होता है अपनी मानसिकता अगर मजबूत रखेंगे तो हर परीक्षा आसान दिखेगा. इसी मेहनत के साथ आप सभी पढ़ाई करें और अपने बिहार का नाम रोशन करें.

       माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव सहित सभी वरीय अधिकारियों ने बच्चों के साथ 10 मिनट बैठ कर उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूरी जानकारी ली. माननीय मंत्री ने बच्चों से जानकारी प्राप्त किया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या है तो बताएं. बच्चों ने काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. सभी बच्चों ने माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव सहित बड़े अधिकारियों को स्वागत किया.

      बॉयज हॉस्टल के बाहर नाले में गंदगी को देखते हुए उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में नाला का ढक्कन लगाने के लिए निर्देशित करें.



आलोक कुमार


No comments: