कॉलेज अधिकारियों द्वारा सैकड़ों छात्राओं के आई कार्ड छीन लिए
वरीय आरक्षी अधीक्षक के आश्वासन के बाद नरम पड़ी छात्राएं
पटना. पटना वीमेंस कॉलेज
के सफेद भवन के पीछे की काली हरकतें अब सामने आ रही हैं। धीरे-धीरे कॉलेज की
स्टूडेंट्स की जुबानी पटना वीमेंस कॉलेज के काले कारनामे सबके सामने आने लगे हैं।
कॉलेज की लड़कियां फेसबुक पर अपने दर्द बयां कर रही हैं। सोसल साइट्स के माध्यम से
कॉलेज की स्याह कहानियां अब सरेआम होने लगी हैं।
कॉलेज की एक छात्रा
ने बीते सप्ताह अपने साथ हुए छेड़छाड़ की घटना को फेसबुक पर लिखा है। उसने लिखा है
कि पटना वीमेंस कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के पुरुष शिक्षक संजय दत्ता ने
उसके साथ छेड़छाड़ की।
छात्रा ने यह लिखा
है अपने फेसबुक वॉल पर
सर की हरकते सामने
आई, जो काफी समय से चली आ रही थी। लड़कियों को गलत तरीके से छुना और
उन्हें सेक्सुअली हैरेस कर उनके विषयों में अंक बढ़ाने का दावा करना उनका काम है।
हाल में बीएमसी विभाग की थर्ड इयर की छात्रा को भी दत्ता सर ने कहा कि मैं
तुम्हारे अंक बढ़ा दुंगा, तुम अकेली बीसीए विभाग में आना। जब वह गई तो उसने छात्रा के
प्राइवेट पार्ट्स पर छूने की कोशिश की।
जब छात्रा ने कॉलेज
की प्रिंसिपल सिस्टर मारी जेसी एसी से शिकायत की, तो प्रिंसिपल ने पूछा तुम्हारे पास
शिक्षक के खिलाफ क्या सबूत है। जब शिक्षक ने उसे गलत ढंग से छुने की कोशिश की थी, तो छात्रा ने उसका वीडियो बना लिया
था। उसे पहले से शक था कि संजय की उसपर गलत नजर है। छात्रा ने यह वीडियो जब
प्रिंसिपल को दिखाया, तो प्रिंसिपल ने वीडियो देखने के बाद भी संजय के खिलाफ कोई एक्शन
नहीं लिया। प्रिंसिपल ने छात्रा को यह कह डाला कि उसने सिर्फ छुआ ही है ना। रेप तो
नहीं किया.... प्रिंसिपल ने छात्रा को चुप रहने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने बात
फैलाई तो उसे कॉलेज के रेस्टिकेट कर दिया जाएगा।
छोटे कपड़े पहनोगी
तो, ध्यान जाएगा ही
छात्रा ने फेसबुक
पर लिखा है कि इस मुद्दे पर पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या ने कहा कि 'इस मामले में संजय दत्ता की कोई गलती
नहीं है। बल्कि तुम लोग ही अच्छे से कपड़े नहीं पहनती हो। दुपट्टा सही तरीके से
नहीं लेती हो। स्टाइल में दुपट्टा लोगी तो ध्यान जाएगा ही। उनकी कोई गलती नहीं है
सब तुम लोगों की गलती है। मैं चाहूं तो एक पल में तुम सब को निकाल दूं और पता भी
नहीं चलेगा किसी को। और तुम सब की इतनी गंदी इमेज बनाउंगी की देखते रह जाओगी।'
छात्राओं ने लगाया
आरोप, नेताओं के पास जबरदस्ती भेजी जाती हैं लड़कियां
छात्राओं ने सोसल
साइट पर यह भी लिखा है कि कॉलेज की प्रिंसिपल उस छात्रा के कपड़ों पर सवाल उठा रही
है। लेकिन वे लोग खुद साड़ी पहनने के बाद भी गलत काम करती हैं। कॉलेज की छात्राओं
को जबरदस्ती होटल में सप्लाई किया जाता है। पहले भी कई नेताओं के पास लड़कियों को
जबरदस्ती भेजा जाता था। छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में ऐसे करीब 100 मामले होंगे, लेकिन सभी को दबा दिया गया। छात्राओं
ने अपना दर्द बयां करने के लिए फेसबुक को इसलिए चुना, ताकि कॉलेज की असली स्थिति लोगों के
सामने आए।
छेड़खानी के विरोध
में छात्राओं ने किया वॉक आउट
पटना वीमेंस कॉलेज
की छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में छेड़खानी का मामला सामने आया है। छेड़खानी का
आरोप कॉलेज के शिक्षक संजय दत्ता पर लगा है। कॉलेज प्रबंधन इस मामले की अपने स्तर
से जांच कर रही है, लेकिन छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन इस मामले को रफा दफा
करने में लगी है। इससे आक्रोशित छात्राओं ने कुछ दिनों से कॉलेज में अपने क्लास का
वॉक ऑट कर दिया है।
कॉलेज की प्रिंसपल
ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि शिकायत मिली है, इसकी जांच चल रही है। मामले की जांच पूरी
होने तक शिक्षक संजय दत्त को कॉलेज आने से मना कर दिया गया है।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment