Sunday, 18 October 2015

असाधारण उद्देश्य में सहयोग करने आइटम गर्ल राखीसावंत ‘डील और नो डील’ में उतरी

एक नोवल कॉज को अंजाम देने में

पटना। प्रायःछोटे वस्त्र धारण करती हैं आइटम गर्ल राखी सावंत। इस तरह के वस्त्र धारण करने से अंग प्रदर्शन हो जाता है।इसको लेकर फिल्मी दुनिया में विख्यातहैं। खैर, एक निजी चैनल द्वारा डील और नो डीलगेम शो आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को राखी सावंत शो में शिरकत किए। वह भी एक नोवल कॉज को अंजाम देने। ईसाई धर्मावलम्बियो द्वारा मिलकर करूणा भवननिर्माण करवाया जा रहा है। इस भवन में अविकसित बच्चे रहेंगे।राखी सावंत बेहतर ढंग से गेम शो खेलकर 14 लाख रू0जीत लीं। इसके मद्दे डील और नो डील शो ने 1 लाख 40 हजार रू0 अतिरिक्त दिए। कुल 15 लाख 40 हजार रू0 राखी सावंत जीती। इस अर्जित राशि से भले ही करूणा भवन नहीं बने। मगर बुनियाद डालने के लिए काफी है।

अर्जुन मांझी की बेटी सुमन कुमारी भी

आंख से नहीं देख पा रही 
इस तरह के सोशल कॉज करने में आगे बढ़चढ़कर सिने कालाकार शिरकत करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति में पिता ने आंख की रोशनी खो देने वाली पुत्री को आंख की रोशनी वापस करने में सहायक सिद्ध हुए थे। हां, पटना जिले के उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के एल.सी.टी.घाट मुसहरी में रहने वाले अर्जुन मांझी की बेटी सुमन कुमारी भी आंख से नहीं देख पा रही हैं। गरीबी और निरक्षर होने के कारण अर्जुन मांझी किसी गेम शो में शिरकत करके बेटी की आंख की रोशनी वापस नहीं कर पा रहे हैं। इस ओर सिने कलाकारों को आगे आने की जरूरत है।

आलोक कुमार, मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: