शिक्षा को लेकर ‘जन सुनवाई कार्यक्रम 11 अगस्त को गांधी संग्रहालय में
शिक्षा का अधिकार किसके लिए?
पटना। वॉलंटरी फोरम फॉर एडुकेशन के तत्तावधान में शिक्षा को लेकर ‘जन सुनवाई’कार्यक्रम 11 अगस्त,2012 को गाँधी संग्रहालय, पटना में 11 बजे से करने का निश्चय किया गया है। इस बात की जानकारी विजय कान्त सिन्हा, संयोजक राइट टू एडुकेशन आर.टी.ई फोरम, बिहार ने दी है।

शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधनों को हर हाल में तीन साल में अनिवार्य रूप से क्रियान्वित करना था, अगर किसी कारणवश समयावधि में लागू नहीं किया गया तो बच्चों की शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा। कानूनविदों और शिक्षा शास्त्रियों का मानना है कि शिक्षा अधिकार अन्य मौलिक अधिकारों के समान है और इसके हनन के खिलाफ न्यायालय में जाया जा सकता है।

इन्हीं समझ के आधार पर इस अधिनियम के अर्न्तगत प्राथमिक शिक्षा से जीवंत सरोकार रखने वाले बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों, पंचायती राज के जन प्रतिनिधि जो राज्य के विभिन्न जिलों के चिन्हित स्थानों से इस जन सुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अधिनियम के प्रावधनों के मुतल्कि व्यथा कथा, केंस स्टडी के रूप में ज्यूरी बेंच के समझ रखेंगे ।
आलोक कुमार